Bihar सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी, DGP को भेजा ऑडियो क्लीप

Published : Feb 15, 2024, 02:21 PM ISTUpdated : Feb 15, 2024, 02:26 PM IST
nitish kumar

सार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी ने बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद से बिहार में हड़कंप मच गया और पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुट गई। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लया है।

ऑडियो क्लिप भेजकर दी धमकी

बदमाश ने बिहार के सीएम को बम से उड़ाने की धमकी ऑडियो क्लिप के माध्यम से डीजीपी को भेजी थी। जिसमें उसने कहा कि नीतीश को कहें की भाजपा के साथ नहीं जाएं। नहीं तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी में कई विधायकों को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में सोनू पासवान नामक आरोपी ​को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोनू पासवान को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। वह समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है। जो कर्नाटक के देवनगिरी जिले से पकड़ाया है।

आरोपी ने कहा परेशान होकर दी धमकी

पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि सरकार के पटलने की खबरों से परेशान होकर उसने ये धमकी दी थी। उसका कहना है कि बार बार सरकार पलटने के कारण बेरोजगारी और विकास प्रभावित होता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से आडियो क्लीप रिकॉड करने वाला मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र