Bihar सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी, DGP को भेजा ऑडियो क्लीप

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी ने बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद से बिहार में हड़कंप मच गया और पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुट गई। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लया है।

ऑडियो क्लिप भेजकर दी धमकी

Latest Videos

बदमाश ने बिहार के सीएम को बम से उड़ाने की धमकी ऑडियो क्लिप के माध्यम से डीजीपी को भेजी थी। जिसमें उसने कहा कि नीतीश को कहें की भाजपा के साथ नहीं जाएं। नहीं तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी में कई विधायकों को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में सोनू पासवान नामक आरोपी ​को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोनू पासवान को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। वह समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है। जो कर्नाटक के देवनगिरी जिले से पकड़ाया है।

आरोपी ने कहा परेशान होकर दी धमकी

पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि सरकार के पटलने की खबरों से परेशान होकर उसने ये धमकी दी थी। उसका कहना है कि बार बार सरकार पलटने के कारण बेरोजगारी और विकास प्रभावित होता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से आडियो क्लीप रिकॉड करने वाला मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश