'मैं थक चुका हूं, अब सहन नहीं होता…’ नोट लिखकर बैंक कर्मचारी ने दी अपनी जान

बिहार के बगहा में एक बैंककर्मी ने टारगेट पूरा न कर पाने के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने बैंक प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार के बगहा से एक मामला सामने आया है। यहां एक निजी बैंक के फाइनेंस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली।  बताया जा रहा है कि नौकरी के दौरान टारगेट पूरा न कर पाने के दबाव में आकर उसने ऐसा किया।  

टारगेट प्रेशर और मानसिक तनाव के कारण उठाया ये कदम 

यह घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के मुख्य चौक की है। मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उज्ज्वल ने अपनी मौत के लिए बैंक के अत्यधिक टारगेट प्रेशर और मानसिक तनाव को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बैंक प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। 

Latest Videos

मौके से सुसाइड नोट बरामद

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने लिखा, "मैं थक चुका हूं, अब सहन नहीं होता। बैंक प्रबंधन द्वारा लगातार टारगेट पूरा करने का दबाव बनाया जा रहा था। अगर वह समय पर पूरा नहीं कर पाता, तो डांट-फटकार मिलती थी। सैलरी रोकी जाती थी और नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जाती थी।" इसके कारण ही उसने ये कदम उठाया। 

यह भी पढ़ें: कपल की शादी का ऐसा अनोखा कार्ड, एक बार जो देखे वो देखता ही रह जाए...

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि सुसाइड नोट को महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवार की शिकायत और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक बैंक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस बैंक के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi
'मुसलमानों के आप सच्चे हमदर्द हैं तो खामोश बैठ जाओ', Maulana Sajid Rashidi ने Owaisi को जमकर सुनाया
Patna: RJD नेता Tej Pratap Yadav की होली देख लीजिए