'मैं थक चुका हूं, अब सहन नहीं होता…’ नोट लिखकर बैंक कर्मचारी ने दी अपनी जान

Published : Feb 06, 2025, 01:00 PM IST
man suicide in bihar

सार

बिहार के बगहा में एक बैंककर्मी ने टारगेट पूरा न कर पाने के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने बैंक प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार के बगहा से एक मामला सामने आया है। यहां एक निजी बैंक के फाइनेंस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली।  बताया जा रहा है कि नौकरी के दौरान टारगेट पूरा न कर पाने के दबाव में आकर उसने ऐसा किया।  

टारगेट प्रेशर और मानसिक तनाव के कारण उठाया ये कदम 

यह घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के मुख्य चौक की है। मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उज्ज्वल ने अपनी मौत के लिए बैंक के अत्यधिक टारगेट प्रेशर और मानसिक तनाव को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बैंक प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। 

मौके से सुसाइड नोट बरामद

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने लिखा, "मैं थक चुका हूं, अब सहन नहीं होता। बैंक प्रबंधन द्वारा लगातार टारगेट पूरा करने का दबाव बनाया जा रहा था। अगर वह समय पर पूरा नहीं कर पाता, तो डांट-फटकार मिलती थी। सैलरी रोकी जाती थी और नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जाती थी।" इसके कारण ही उसने ये कदम उठाया। 

यह भी पढ़ें: कपल की शादी का ऐसा अनोखा कार्ड, एक बार जो देखे वो देखता ही रह जाए...

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि सुसाइड नोट को महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवार की शिकायत और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक बैंक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस बैंक के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान