25 क्विंटल मटन-15 क्विंटल चिकन और 3 लाख रसगुल्ले, बिहार के बाहूबली नेता की बेटी की शादी का शाही खाना

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की बेटी की आज पटना में शादी है। शादी किसी सेलिब्रेटी की शादी की तरह ही चर्चा में है। बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 15, 2023 7:50 AM IST / Updated: Feb 15 2023, 05:55 PM IST

पटना. पूरे बिहार में इस वक्त एक ही शादी की चर्चा हो रही है। वो है प्रदेश के पूर्व सासंद और बाहूबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी। सुरभि 15 फरवरी को राजहंस के साथ फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इस ग्रैंड विवाह की पिछले एक महीने से खास तैयारी की जा रही है। इस शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत सभी राजनीतिक दिग्गज शिरकत करेंगे। मेहमानों और बरातियों के लिए अलग-अलग स्पेशल डिशेज बन रही हैं। वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह का पकवान की व्यवस्था हो रही है। बताया जा रहा है कि मेहमानों के लिए 15 क्विंटल चिकन-25 क्विंटल मटन और 3 लाख रसगुल्ले विशेष तौर पर बनाए जा रहे हैं।

25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली तैयार

Latest Videos

खाने में नॉनवेज समेत 100 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाए जा रहे हैं। 50 क्विंटल तो सिर्फ नॉनवेज ही पक रहा है। करीब 100 से ज्यादा कुक तैयार करने में जुटे हैं। इसमें करीब 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली बनाई जाएगी। हालांकि यह नॉनवेज केवल मेहमानों के लिए बन रहा है। परिवार और बाराती नॉनवेज नहीं खाएंगे। परिवार के सदस्य शुभम आनंद ने बताया कि हमारे सभी बाराती शाकाहारी हैं, उनके लिए वेज खाने की स्पेशल व्यवस्था की गई है।

3 लाख तो रसगुल्ला बनाए जा रहे...

वहीं शाकाहारी में बारातियों के लिए स्पेशल मिठाइंया बनाई जा रही हैं। जिसमें सिर्फ दो से तीन लाख तो रसगुल्ला बनाए जा रहे हैं। गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, मूंग दाल का हलवा समेत 10 अलग अलग प्रकार के व्यंजन बन चुके हैं। बिहारी-राजस्थानी-गुजराती के अलावा साउथ इंडियन और चायनीज फूड भी बन रहा है।

सीएम से लेकर मंत्री तक आएंगे...20 हजार लोगों को भेजा है आमंत्रण

बता दें कि यह शादी राजधानी पटना के बैरिया इलाके एक निजी फार्म्स में हो रही है। जिसका नजारा किसी 7 स्टार से कम नहीं है। इस शादी में करीब 15 से 20 हजार लोगों को आमंत्रण दिया गया है। लेकिन 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। फार्म्स के मालिक आदित्य ने बताया कि उन्होंने 25 हजार लोगों के हिसाब से व्यवस्था की है। वहीं आनंद मोहन की बेटी की शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत सभी राजनीतिक दिग्गज शिरकत करेंगे. बिहार सरकार में शामिल लगभग सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही कई विधायक भी आएंगे।

यह भी पढ़ें-बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी की शादी, देखें हल्दी-संगीत की तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता