बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी की शादी, देखें हल्दी-संगीत की तस्वीरें

बिहार से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को पटना में होने जा रही है। बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं। शादी में कई दिग्गज शामिल होंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 14, 2023 11:55 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 06:29 PM IST
17

पटना. बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरुभि की शादी होने जा रही है। 14 फरवरी को संगीत और हल्दी की रस्में हुईं और कल यानि 15 फरवरी को शादी होनी है। बेटी के विवाह के लिए आनंद मोहन पिछले दिनों ही जेल से बाहर आए हुए हैं। जेल प्रशासन ने उनको शादी के लिए 15 दिन की पैरौल दी हुई है।

27

दरअसल, बिहार के दबंग नेता कहे जाने वाले आनंद मोहन के घर कई सालों बाद खुशियां लौटी हैं। क्योंकि कल उनकी बेटी सरुभि की शादी है।  आनंद मोहन के होने वाले दामाद राजहंस सिंह हैं। राजहंस सिंह इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस में अधिकारी हैं। एक हंबल बैकग्राउंड से आते हैं। उनके राजनीतिक बैकग्राउंड की बात करें तो अभी उनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है। लेकिन बहुत पहले उनकी फैमिली का कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक था।

37

10 फरवरी को सुरभि आनंद की राजहंस के साथ सगाई की थी। इस सगाई फंक्शन में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कई बड़े-बड़े राजनेताओं ने शिरकत की थी। अभी उनके घर में नेताओं के आने जाने का भी सिलसिला शुरू है। पक्ष हो या विपक्ष सभी पार्टियों के नेता सुरभि को आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं।

47

बता दें कि सुरभि पेशे से एक वकील हैं, उनको पिता की तरह राजनीति में फिलहाल कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि उनके पिता के अलावा उनकी मां लवली आनंद भी राजनीति में हैं। लेकिन बेटी समाजसेविका के रूप में काम करती है। सरुभि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। 

57

बताया जाता है कि सुरभि और राजहंस दोनों के परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। जब आनंद मोहन राजनीति में सक्रिय थे तो राजहंस के दादा मोहन सिंह से उनकी अक्सर मुलाकात होती थी। इसी दौरान दोनों परिवार के संबंध बन गए। लेकिन अब वह एक-दूसरे के रिश्तेदार हो गए हैं।

67

आनंद मोहन के घर बुधवार को शहनाई बजने वाली है। बताया जा रहा है कि इस शादी में बिहार के कई दिग्गज नेता और अफसर से लेकर बिजनेसमैन तक शिरकत करेंगे। खुद सीएम नीतीश कुमार के आने की भी चर्चाएं चल रही हैं। खबरें हैं कि इस ग्रैंड शादी में करीब 10 से 15 हजार लोग शिरकत करेंगे।

77

सुरभि और की शादी की रस्मों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। जहां संगीत और हल्दी के फंक्शन में सरभि मिथिला ब्राइड बनीं दिख रहीं। सुरभि ने पीले रंग की साड़ी में रस्म कर रहीं और माथे पर लाल रंग की चुनरी है जिसमें वह बेहद प्यारी लग रहीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos