
Banmankhi Assembly Election 2025: बनमनखी विधानसभा सीट (Banmankhi Assembly Seat) पर बीजेपी का दबदबा इस बार भी कायम रहा है। यहां से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अपनी जीत बरकरार रखते हुए अपने विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी देव नारायण रजक को 45296 वोटों के अंतर से हराया। कृष्ण कुमार को 122494 तो देव नारायण रजक को 77198 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रहे मनोज कुमार रिषी को महज 6676 वोटों से संतोष करना पड़ा। यह सीट पूर्णिया जिले में आती है और एससी (SC Reserved) श्रेणी की है। यहां पिछले दो दशकों से बीजेपी (BJP) का दबदबा रहा है। वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार ऋषि (Krishna Kumar Rishi) लगातार 2005 से जीतते आ रहे हैं।
2020 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण कुमार ऋषि ने राजद (RJD) के उपेंद्र शर्मा को कड़ी टक्कर में हराया।
नोट: यह जीत बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि रही क्योंकि विपक्ष ने पूरा दम लगाया था, लेकिन जनता ने फिर बीजेपी को ही चुना।
नोट: बीजेपी नेता कृष्ण कुमार रिषी लगातार तीन बार से बीजेपी से जीत का परचम लहरा रहे हैं। 12वीं पास कृष्ण कुमार पर कुल दो आपराधिक केस दर्ज हैं। उनके पास 2.34 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है और 21 लाख रुपए का कर्जा भी है।
नोट: यह चुनाव इस सीट की सबसे रोमांचक लड़ाइयों में से एक माना गया।
नोट: इस चुनाव से ही कृष्ण कुमार ऋषि की पकड़ मजबूत होती गई और वे बीजेपी के मजबूत चेहरे बन गए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।