8वीं के छात्र का मर्डर-गायब था प्राइवेट पार्ट, बेगूसराय की घटना से मची सनसनी

Published : Aug 02, 2024, 01:59 PM ISTUpdated : Aug 02, 2024, 04:30 PM IST
crime lates news

सार

बिहार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। मृतक के परिवार वालों ने जमीनी विवाद में मर्डर करने का शक जताया है।

बेगूसराय क्राइम न्यूज। बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव के आजाद नगर में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जहां 8वीं कक्षा के एक छात्र का प्राइवेट पार्ट कटा हुए शव उसके घर के पीछे एक बगीचे से बरामद किया गया। कथित तौर पर रस्सी से गला घोंटा हुआ था। पुलिस ने कहा-"परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर एक स्थानीय मुखिया ने लड़के की हत्या कर दी है।

मृतक की पहचान नंदू रजक के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। बता दें कि मृतक मंगलवार की देर शाम से लापता था। जब वो अपने पड़ोसी अवनीत कुमार के साथ गांव में एक दावत में शामिल होने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। उसके परिवार वालों ने उसे हर जगह खोजा, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद उनके पिता ने बुधवार को लाखों थाने में बहादरपुर मुखिया सुरेंद्र पासवान और उनके भतीजे अवनीत कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी।

SDPO सुबोध कुमार का बयान

सदर-1 के SDPO सुबोध कुमार ने कहा-"गले में रस्सी से बंधा हुआ लाश बरामद किया गया, जो शिवम का था। उसका प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने और उंगलियों के निशान इकट्ठा किया है। सुरेंद्र और उसके भतीजे अवनीत को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।" SDPO ने आगे बताया-"जांच के दौरान पता चला कि शिवम और मुखिया के परिवार के बीच पुराना जमीन विवाद था। दोनों परिवार पड़ोसी थे और एक-दूसरे से परिचित थे।"

बिहार में हत्या की दर से जुड़ी रिपोर्ट

बिहार में हत्या की दर बीते 24 सालों में घटकर आधी रह गई है। हालांकि, इसके बावजूद अपराधी मर्डर करने से बाज नहीं आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2001 में प्रति लाख आबादी पर मर्डर रेट 4.4, जो साल 2024 में घटकर 2.1 हो गई। इस पर डेटा जारी करते हुए बिहार एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह ने कहा-" कोरोना काल को छोड़कर पिछले 24 सालों में हत्या समेत अन्य अपराधों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।"

ये भी पढ़ें: बिस्तर पर पेशाब करने से गुस्सा हुई सौतेली मां, 5 साल के मामूस को दी तालीबानी सजा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी