वाह रे बिहार पुलिस! 4 दिन से बाइक चोरी, पुलिस बोली-FIR कराना है तो CCTV फुटेज दो

बिहार के वैशाली जिले के कटहरा थाना पुलिस का न्याय। नहीं दर्ज कर रही बाइक चोरी की FIR, कहा- झूठे होते हैं ऐसे मामले। 4 दिन से थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित।

 

कटहरा (वैशाली)। बिहार में पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अपराध कम क्यों होते हैं इसकी बानगी देखिए। थाना संभाल रहे पुलिस अधिकारी की पूरी कोशिश होती है कि केस ही दर्ज नहीं करो ताकि मामला रिकॉर्ड में नहीं आए। बिहार के वैशाली जिले के कटहरा थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

कटहरा थाना क्षेत्र के मंसुरपुर हलैया गांव में रहने वाले विवेक कुमार की बाइक शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात चोरी हो गई। शनिवार से लेकर मंगलवार तक इस घटना को लेकर पुलिस ने FIR नहीं किया। शनिवार को काफी मिन्नत के बाद थाना प्रभारी व ट्रेनी डीएसपी गौरव कुमार यादव ने आवेदन लिया, लेकिन साफ कह दिया कि जल्द FIR करानी है तो CCTV फुटेज लेकर आओ। यह गुहार लगाने पर कि सर गांव में CCTV बहुत कम हैं। वीडियो फुटेज नहीं मिल रहा है। थाना प्रभारी ने कहा तब हम अपने स्तर से जांच करेंगे फिर FIR होगी।

Latest Videos

थाना प्रभारी की नजर में आवेदन देने वाला ही बोल रहा झूठ

थाना प्रभारी गौरव यादव की नजर में बाइक चोरी का आवेदन देने वाला ही झूठ बोल रहा होता है। उन्होंने विवेक से साफ कहा कि बाइक चोरी कहीं होती है लोग केस यहां करने चले आते हैं। हम पहले जांच करेंगे फिर केस दर्ज होगी। शनिवार से लेकर मंगलवार शाम तक चार दिन हो गए। बाइक चोरी की FIR दर्ज नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- बिहार में अपराधी बेलगाम, कद्दू के लिए किसान की फोड़ी आंख और फिर...

पेशे से पत्रकार विवेक कुमार FIR कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। कहते हैं, "जब भी थाना जाता हूं एक ही जवाब मिलता है। जांच के बाद केस करेंगे। मंगलवार को थाना गया तो थाना प्रभारी नहीं थे। एक अन्य पुलिस अधिकारी श्रवन कुमार साहू ने FIR के बारे में पूछने पर जवाब दिया साहेब देख रहे हैं। बाइक चोरी के मामले में आवेदन अधिकतर झूठे होते हैं।"

यह भी पढ़ें- बस मालिक बनने का सपना होगा साकार, जल्द ही काम पूरा करेगी नीतीश सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी