बिहार में अपराधी बेलगाम, कद्दू के लिए किसान की फोड़ी आंख और फिर...

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीते दिन सीतामढ़ी में एक किसान को महज कद्दू के लिए बहुत ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।

sourav kumar | Published : Jul 31, 2024 6:19 AM IST

सीतामढ़ी किसान की हत्या। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी डुमरा थाना क्षेत्र की ही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को कद्दू के खातिर किसान की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक लगमा पेट्रोल पंप के पास खेत से कद्दू चुराने आए शातिर चोरों ने ईंट और चाकू से हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया और फिर आंखों को भी फोड़ डाला। मृतक का नाम सुरेन्द्र साह है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PSI आत्मानंद तिवारी ने बताया-''हमें हत्या के बारे में जानकारी मिली। डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डॉग लगमा और सुहई गांव की सीमा तक आरोपियों की गंध की मदद से पहुंचे। हमें शक है कि हत्यारे बाइक या कार से आए थे, जिसके बाद वारदात को अंजाम देकर भाग गए। हमने कातिलों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से खून लगा ईंटा समेत दूसरे तरह के सबूत इकट्ठा कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।'' बता दें कि बीते 2 दिनों से कद्दू चोरी की घटना सामने आ रही थी। इसके लिए खेत का मालिक सुरेंद्र साह सोमवार देर रात खेत में पहरा दे रहा थे और संभावित अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

Latest Videos

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद

बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आ रहें हैं, जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते मंगलवार को ही डुमरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास सोने कारोबारी को तीन गोलियां मारी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि 48 वर्षीय पीड़ित शख्स श्याम बाबू प्रसाद खुद जख्मी हालत में बस से डुमरा थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: 20 से 25 साल के 6 बदमाशों ने 12 बजे लूटा तनिष्क शोरूम, ले गए 20 cr. की ज्वेलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ