बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीते दिन सीतामढ़ी में एक किसान को महज कद्दू के लिए बहुत ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
सीतामढ़ी किसान की हत्या। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी डुमरा थाना क्षेत्र की ही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को कद्दू के खातिर किसान की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक लगमा पेट्रोल पंप के पास खेत से कद्दू चुराने आए शातिर चोरों ने ईंट और चाकू से हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया और फिर आंखों को भी फोड़ डाला। मृतक का नाम सुरेन्द्र साह है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
PSI आत्मानंद तिवारी ने बताया-''हमें हत्या के बारे में जानकारी मिली। डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डॉग लगमा और सुहई गांव की सीमा तक आरोपियों की गंध की मदद से पहुंचे। हमें शक है कि हत्यारे बाइक या कार से आए थे, जिसके बाद वारदात को अंजाम देकर भाग गए। हमने कातिलों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से खून लगा ईंटा समेत दूसरे तरह के सबूत इकट्ठा कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।'' बता दें कि बीते 2 दिनों से कद्दू चोरी की घटना सामने आ रही थी। इसके लिए खेत का मालिक सुरेंद्र साह सोमवार देर रात खेत में पहरा दे रहा थे और संभावित अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद
बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आ रहें हैं, जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते मंगलवार को ही डुमरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास सोने कारोबारी को तीन गोलियां मारी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि 48 वर्षीय पीड़ित शख्स श्याम बाबू प्रसाद खुद जख्मी हालत में बस से डुमरा थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: 20 से 25 साल के 6 बदमाशों ने 12 बजे लूटा तनिष्क शोरूम, ले गए 20 cr. की ज्वेलरी