बस मालिक बनने का सपना होगा साकार, जल्द ही काम पूरा करेगी नीतीश सरकार

बिहार में सीएम प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस खरीदने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है, जिसके तहत सरकार 5 लाख की राशि सब्सिडी के रूप में देगी।

बिहार न्यूज। बिहार में बस मालिक बनने का सुनहरा मौका है। सरकार ने सीएम प्रखंड परिवहन योजना का दूसरा फेज शुरू कर दिया है। इसके तहत सीतामढ़ी के 16 प्रखंडों के 7-7 लोगों को योजना का फायदा दिया जाएगा। इसमें से मुख्यालय के प्रखंड डुमरा को अलग रखा गया है। स्कीम के पहले चरण में सरकार ने ऑटो की खरीद पर एक लाख रुपये तक अनुदान दिया था, जिसका फायदा जिले के कई बेरोजगार युवाओं ने उठाया था। नतीजा ये निकला की वैसे लोग अब बिना किसी टेंशन के ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। हालांकि, इस बार सरकार ऑटो के तर्ज पर ही बस खरीदने के नाम पर सब्सिडी मुहैया कराने जा रही है। इसके लिए सरकार 5 लाख की राशि अनुदान के रूप में देगी।

सीएम प्रखंड परिवहन योजना के तहत सीतामढ़ी जिले के 112 लोगों को बस खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। आवेदन जमा करने की तारीख 1 से 25 अगस्त तक तय की गई है, जो ऑनलाइन मोड के जरिए भरा जाएगा,। इसे  जिला परिवहन कार्यालय में डाउनलोड किया जाएगा। इसके तहत मेरिट लिस्ट के आधार पर लाभार्थी का चयन किया जाएगा। सरकार की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। कोई पैरवी और सिफारिश पर विचार नहीं किया जाएगा।

Latest Videos

डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन

योजना के तहत आवेदनकर्ता का चयन मैट्रिक के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 10वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले तवाज़ों दी जाएगी। अगर किसी स्थित में नंबर एक समान हुए तो ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। इसके लिए लाभुकों के चयन हेतु डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें DDC, DTO अधिकारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: SC से बिहार सरकार को झटका, 65 फीसदी आरक्षण से जुड़े मामले पर HC का दिया साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar