
बिहार न्यूज। बिहार में बस मालिक बनने का सुनहरा मौका है। सरकार ने सीएम प्रखंड परिवहन योजना का दूसरा फेज शुरू कर दिया है। इसके तहत सीतामढ़ी के 16 प्रखंडों के 7-7 लोगों को योजना का फायदा दिया जाएगा। इसमें से मुख्यालय के प्रखंड डुमरा को अलग रखा गया है। स्कीम के पहले चरण में सरकार ने ऑटो की खरीद पर एक लाख रुपये तक अनुदान दिया था, जिसका फायदा जिले के कई बेरोजगार युवाओं ने उठाया था। नतीजा ये निकला की वैसे लोग अब बिना किसी टेंशन के ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। हालांकि, इस बार सरकार ऑटो के तर्ज पर ही बस खरीदने के नाम पर सब्सिडी मुहैया कराने जा रही है। इसके लिए सरकार 5 लाख की राशि अनुदान के रूप में देगी।
सीएम प्रखंड परिवहन योजना के तहत सीतामढ़ी जिले के 112 लोगों को बस खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। आवेदन जमा करने की तारीख 1 से 25 अगस्त तक तय की गई है, जो ऑनलाइन मोड के जरिए भरा जाएगा,। इसे जिला परिवहन कार्यालय में डाउनलोड किया जाएगा। इसके तहत मेरिट लिस्ट के आधार पर लाभार्थी का चयन किया जाएगा। सरकार की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। कोई पैरवी और सिफारिश पर विचार नहीं किया जाएगा।
डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
योजना के तहत आवेदनकर्ता का चयन मैट्रिक के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 10वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले तवाज़ों दी जाएगी। अगर किसी स्थित में नंबर एक समान हुए तो ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। इसके लिए लाभुकों के चयन हेतु डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें DDC, DTO अधिकारी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: SC से बिहार सरकार को झटका, 65 फीसदी आरक्षण से जुड़े मामले पर HC का दिया साथ
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।