
Bihar Crime News: बिहार के बेतिया में एक बेटे ने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पंचायत के दौरान बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक संपत्ति बंटवारे के विवाद में हत्या की गई। घटना नरकटियागंज के बैरिया गांव की है। जहां 65 वर्षीय चंद्रशेखर साह की हत्या उनके छोटे बेटे राजकिशोर साह ने कल देर रात कर दी। बताया जा रहा है कि बीती रात बंटवारे को लेकर पंचायत बैठी थी। इसी दौरान छोटे बेटे ने हत्या कर दी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। जहां से पुलिस ने बड़े बेटे राधाकांत साह को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पंचायत में बुजुर्ग पिता अपने और अपनी पत्नी के लिए थोड़ी जमीन मांग रहे थे। जो दोनों बेटों को पसंद नहीं था। तभी बड़े भाई ने छोटे भाई से कहा कि उसे मार दो, इस पर छोटे बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने बड़े बेटे राधाकांत साह को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, पुलिस छोटे बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक वृद्ध की पत्नी यानी हत्यारे की मां ने बताया कि पंचायत के दौरान उसके छोटे बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। यह कहते हुए वृद्ध मां रो रही है। बेटों ने जमीन के चंद टुकड़ों के लिए अपने ही पिता की हत्या कर दी। आपको बता दें कि कल यानी 15 जून 2025 को दुनिया फादर्स डे मना रही थी। उसी दिन एक कलियुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।