शॉट-सर्किट से दर्दनाक हादसा: धू-धूकर जलती रही महिला, चीखती-चिल्लाती मॉं को बचाने दौड़ा बेटा भी झुलसा

Published : Apr 29, 2023, 08:01 PM IST
women  burnt alive

सार

बिहार के भभुआ में शॉट-सर्किट की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसकी वजह से खाना बना रही एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसे बचाने दौड़ा बेटा भी बुरी तरह जल गया है। उसकी हालत गंभीर है।

भभुआ। बिहार के भभुआ में शॉट-सर्किट की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसकी वजह से खाना बना रही एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसे बचाने दौड़ा बेटा भी बुरी तरह जल गया है। उसकी हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद बेटे को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उसे इलाज के लिए वाराणसी ले गए।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि महिला संभल नहीं सकी

जानकारी के अनुसार, रेणु देवी (55 वर्षीय) अपने घर में खाना बना रही थी। उसी समय शॉट-सर्किट की वजह से आग लग गई। महिला जब तक संभल पाती। तब तक आग की लपटें प्रचंड रूप ले चुकी थीं। आग की लपटों में महिला धू-धूकर जलती रही। खुद को बचाने के लिए भागी भी। मॉं के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर 22 वर्षीय बेटा उसे बचाने आया। पर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वह भी झुलस गया। उसका शरीर 75 फीसदी तक जल गया है। शोर सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। आग के शांत होने के बाद लोगों ने इलाज के लिए मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में रेणु देवी मृत घोषित

अस्पताल में रेणु देवी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उनके बेटे का इलाज शुरु किया गया। पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बड़े अस्पताल में इलाज की सलाह दी गई और हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली।

बुलानी पड़ी छोटी फायर ब्रिगेड गाड़ी

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग बुझाने के लिए फायर वैन रवाना भी हुई। पर घटना स्थल तक पहुंचने का रास्ता इतना संकरा था कि वैन वहां तक पहुंच ही नहीं सकी। चांद-भभुआ पथ पर फायर ब्रिगेड वैन खड़ी करनी पड़ी। घटना स्थल उस जगह से काफी दूर था। फिर उसके बाद अग्निशमन विभाग से छोटी गाड़ी मंगाई गई। तब जाकर आग पर नियंत्रण किया जा सका।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी