बिहार से रहस्यमयी तरीके से लापता हुए शेखर सुमन के डॉ. जीजा, बेटी ने अपने बर्थ-डे पर लिखा इमोशनल लेटर-पापा आप कहां हैं?

Published : Apr 29, 2023, 08:24 AM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 08:25 AM IST
 HOD of Pharma department in Patna NMCH Dr Sanjay Kumar missing case

सार

पटना के NMCH में फार्मा विभाग के HOD डॉक्टर संजय कुमार के लापता होने का मामला पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है। इस बीच उनकी बेटी सुयाशी समृद्धि ने पिता के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा है। 29 अप्रैल को सुयाशी का बर्थ-डे है।

पटना. पटना के NMCH में फार्मा विभाग के HOD डॉक्टर संजय कुमार के लापता होने का मामला पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है। इस बीच उनकी बेटी सुयाशी समृद्धि ने पिता के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा है। 29 अप्रैल को सुयाशी का बर्थ-डे है। बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखे लेटर में लिखा कि पापा जन्मदिन पर सबसे पहले आप आशीर्वाद देते थे, आप कहां हैं?

सुयाशी ने लिखा कि हर साल अपने जन्मदिन पर मैंने जिस पहले और आखिरी व्यक्ति से बात की, वह मेरे पिता हैं। बेटी ने लिखा कि इस जन्मदिन पर उसकी एक ही इच्छा है अपने पिता से आशीर्वाद लेने की। बेटी ने पब्लिक से भी अपील करते हुए कहा कि कोई सुराग या जानकारी है, जो उनको पिता तक पहुंचा सकती है, तो कृपा संपर्क करें।

पटना के NMCH में फार्मा विभाग के HOD डॉक्टर संजय कुमार 1 मार्च से लापता हैं। वे शाम 7 बजे मुजफ्फरपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। डॉ. संजय कुमार की पत्नी सलोनी कुमारी के मुताबिक उस दिन शाम 7.42 बजे उनकी फोन पर आखिरी बार बात हुई थी। तब उन्होंने कहा था कि वो जाम में फंस हुए हैं। उसके बाद संपर्क नहीं हुआ।

डॉ. संजय कुमार का पता बताने वालों को पटना पुलिस ने 2 लाख रुपए के इनाम की घोषणा तक कर दी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। हालांकि पटना SSP राजीव मिश्रा इन्वेस्टिगेशन के बाद कह चुके हैं कि उनका किडनैप नहीं हुआ है। साथ ही सुसाइड के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस की स्पेशल टीम लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है।

पटना पुलिस ने डॉ. संजय कुमार की तलाश में बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल और यूपी में भी सर्च ऑपरेशन चला रखा है। सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से लगातार लापता डॉ संजय की सकुशल बरामदगी को लेकर दबाव बनने के बाद पुलिस ने सुराग बताने वालों को इनामी की घोषणा की थी।

डॉ. संजय कुमार की गाड़ी पटना में गांधी सेतु पर लावारिश मिली थी। इसके बाद डॉ. की पत्नी सलोनी ने तुरंत अपनी बड़ी बहन IAS डिंपल वर्मा (यूपी कैडर) और यूपी कैडर में ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जीजा प्रशांत कुमार को दे दी थी। डॉ. संजय कुमार अभिनता शेखर सुमन के जीजा हैं। शेखर सुमन इस मामले में बिहार सरकार पर उंगुली उठा चुके हैं। वे नीतीश कुमार से गुहार भी लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश के दतिया में गोद में 6 महीने के बच्चे की लाश लिए रोती रही मां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

MP के धार में एक तरफा प्रेम में मर्डर का आरोपी बोला- मां सपने में आकर टोंचती थी कि तू कुछ नहीं करेगा, मेरा बदला पूरा हुआ

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र
सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख