बिहार में भारत बंद का ऐसा असर, सिपाही ने SDM पर ही बरसा दीं लाठियां

bharat bandh : एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के खिलाफ भारत बंद के दौरान पटना में उग्र प्रदर्शन हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज में पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी लाठियां बरसाई गईं। बाद में सिपाही ने माफ़ी मांगी।

पटना. SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू के खिलाफ देश के दलित संगठनों की तरफ से आज 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया है। जिसका व्यापक असर बिहार में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। जगह-जगह हाइवे जाम और ट्रेनें रोकी गईं। वहीं आगजनी भी की गई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया। इसी बीच मौके पर भीड़ को शांत कराने पहुंचे पटना एसडीएम पर भी एक सिपाही ने लाठियां भांज दी। हालांकि यह सब गलती से हुआ।

पटना सदर SDM हैं श्रीकांत कुंडलिक

Latest Videos

दरअसल, सिपाही ने गलती से जिस अफसर पर लाठियां बरसाईं वह श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर हैं, जो कि पटना सदर SDM हैं। वह बंगला चौराहे पर जमा हुई भीड़ को हटाने के लिए पहुंचे हुए थे। विरोध करने वाले लोग चौराहे पर डीजे और ठेले के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एसडीएम साहब ने ठेल पर रखे जनरेटर को हटवाने लगी। इसी दौरन पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों लाठियां भांजनी शुरू कर दी। भीड़ में श्रीकांत भी मौजूद थे तो उनको भी दो से तीन लाठियां पड़ गईं।

लाठियां बरसाने के बाद एसडीएम से माफी मांगने पहुंचा सिपाही

बता दें कि जब सिपाही को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के पास माफी मांगने के लिए पहुंचा। हालांकि अधिकारी ने कहा जो हुआ गलती से हुआ, लेकिन सोच-समझकर लाठीचार्ज करना चाहिए। बेकसूर लोगों पर इसका असर नहीं हो। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें लाठियां बरसाने लेकर सिपाहियों को माफी मांगते हुए देखा जा सकता है।

पटना से आरा तक भारत बंद का असर

आज भारत बंद के आह्वान के चलते बिहार में सबसे ज्यादा व्यापक प्रभाव पड़ा है। पटना से लेकर आरा तक और दरभंगा से छपर तक विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों पर चढ़कर उनको रोका और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग