बिहार चुनाव: कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े, एक मुलाकात से दिल्ली तक चर्चा

Published : Aug 19, 2025, 08:01 PM ISTUpdated : Aug 19, 2025, 08:04 PM IST
bhojpuri actress pakhi hegde

सार

Pakhi Hegde BJP Entry : भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की, जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। पाखी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना पसंदीदा नेता बताया है। 

Bihar Election 2025 : बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव का शोर है। इसी बीच करोड़ों दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि पाखी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती हैं। हलांकि इसको लेकर अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं। क्योंकि एक्ट्रेस की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर फैंस पटना से लेकर दिल्ली तक यही चर्चा कर रहे हैं कि अब पाखी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी क्या?

पाखी ने पीएम मोदी को अपना पसंदीदा नेता बताया

दरअसल, पाखी हेगड़े के बीजेपी में एंट्री की चर्चा जोरों पर इसलिए और ज्यादा हो रही हैं कि उन्होंने पीएम मोदी को अपना पसंदीदा नेता बताया है। साथ ही पाखी ने इंस्ट्राग्राम पर लिखा-आज भगवान बुद्ध की धरती, पटना, जो मेरी कर्मभूमि भी है, सौभाग्य से , भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश के चाणक्य, बिहार के उपमुख्यमंत्री, कुशल राजनीतिज्ञ श्री सम्राट चौधरी जी से, मिलके आशीर्वाद लिया! उनका मार्गदर्शन मिला! सम्राट जी के नेतृत्व में हमारा बिहार, और हमारे बिहार की माताये, बहने और युवा भाइयो का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में नजर आता हैं! सबका साथ, सबका विकास जैसी इनकी नीतियों से, मैं बहुत प्रभावित हूँ!

भोजपुरी के कई दिग्गज बीजेपी में बड़े नेता

बता दें कि बिहार में इन दिनों भोजपुरी सेलेब्स को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। फेमस एक्टर और एक्ट्रेस को हर पार्टी शामिल करना चाहती है। ऐसे में पाखी की डिप्टी सीएम से इस मुलाकात के बाद सबकी निगाहें टिकी हुईं है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। यह चर्चा इसलिए और हो रही है कि भोजपुरी के अधिकतर सेलेब्स रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव पहले से भारतीय जनता पार्टी में हैं।

कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े

पाखी हेगड़े भोजपुरी का बड़ा नाम हैं और यूपी से लेकर बिहार तक में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भोजपुरी फिल्मों में वह एक दशक से ज्यादा समय से काम कर रही हैं। पाखी हेगड़े अब तक कई अनगिनत सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। पाखी ने सिल्वर जुबली ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फ़िल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' भोजपुरी सिनेमा में एंट्री की थी। इसके अलावा वह हिंदी, गुजराती, मराठी सहित साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह वे बिहार को अपना कर्मभूमि मानती हैं। इसलिए अक्सर वे पटना, बिहार का दौरा करती रहती हैं।

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान