
Job Opportunity In Bihar: बिहार के युवाओं को इस नए सत्र में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। बिहार सरकार अब ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई में नौकरी से जुड़ी यानी जॉब ओरिएंटेड पढ़ाई शुरू करने जा रही है। इससे राज्य के युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के ज्यादा मौके मिल सकेंगे। आइए, आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी और नैक (NAAC) से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में टूरिज्म, टूर एंड ट्रेवल गाइड, आईटी मैनेजमेंट, वॉटर मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग जैसे कई कोर्स शुरू होंगे। 'नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्किल इंटीग्रेटेड हायर एजुकेशन' के तहत कुल 29 जॉब ओरिएंटेड कोर्स शुरू करने की तैयारी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी यूनिवर्सिटी को 3 या 4 साल के इन कोर्स की सूची भेज दी है।
ये कोर्स आज की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। सरकार चाहती है कि छात्र सिर्फ डिग्री न लें, बल्कि ऐसे स्किल्स भी सीखें जिससे उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके। इसलिए केंद्र सरकार ने ऐसे कोर्स डिजाइन किए हैं जो प्रोफेशनल और स्किल बेस्ड दोनों हों। इस योजना से युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ करियर बनाने का अच्छा मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: UP में महिलाओं के लिए नौकरी का मौका! 5000 संविदा परिचालकों की भर्ती!
बिहार सरकार नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों को रोजगार और शिक्षा देने के उद्देश्य से कई जॉब ओरिएंटेड पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है। इन कोर्सों को आधुनिक उद्योगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। लागू किए जाने वाले प्रमुख पाठ्यक्रमों में रिटेल मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स ऑपरेशन, बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस), ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशंस, गेम आर्ट एंड डिजाइन, एनिमेशन एंड वीएफएक्स, डिजिटल मार्केटिंग एंड एडवर्टाइजमेंट जैसे कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन, मल्टीमीडिया, मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, कंटेंट एंड क्रिएटिव राइटिंग, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, मार्केटिंग एंड सेल्स, फार्मास्युटिकल, मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी और हेल्थकेयर मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी लागू किए जाएंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।