
Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। अब बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। जानकारी के मुताबिक नवंबर से पहले चुनाव कराए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सितंबर के पहले हफ्ते में चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है। खबर यह भी है कि चुनाव के लिए दिवाली और छठ पर्व का खास ख्याल रखा जाएगा।
मालूम हो कि पिछली बार कोविड महामारी के कारण चुनाव आयोग ने 25 सितंबर 2020 को चुनाव की घोषणा की थी, जबकि 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को की गई थी। फिलहाल राज्य में हालात सामान्य हैं। ऐसे में आयोग समय पर चुनाव की घोषणा करने की तैयारी में जुटा है। साल 2020 में बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा था, जबकि इस बार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वोटर लिस्ट से दोहराव को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग ऐसे वोटरों से संपर्क करेगा, जिन्होंने अभी तक वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार नंबर नहीं दिया है।
जानकारी मिली है कि इस दौरान चुनाव आयोग यह पता लगाएगा कि अगर EPIC नंबर आधार से लिंक हो गया है तो इसकी पुष्टि क्यों नहीं हुई? अगर लिंक नहीं है तो इसकी वजह जानी जाएगी। इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अपना कॉन्टैक्ट नंबर वोटरों से शेयर करेंगे। फर्जी वोटरों को रोकने के लिए यह काम किया जाएगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।