
Patna News: किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान के कारण पिछले कुछ दिनों से घिरे बिहार के एडीजी (कानून-व्यवस्था) कुंदन कृष्णन ने आखिरकार सफाई देते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे किसानों की भावनाएं आहत हुईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसानों को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि सिर्फ़ अपराधियों पर टिप्पणी करना था। बता दें कि, उनके इस विवादित बयान ने पूरे राज्य में राजनीतिक बवाल मचा दिया था, जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि सभी किसान भाइयों को नमस्कार। हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे द्वारा कही गई कुछ बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। इससे विवाद पैदा हो गया। मैंने जो कहा उसका यह मतलब नहीं था कि मेरे देश के किसान भाइयों और हमारे अन्नदाताओं का किसी भी आपराधिक घटना से कोई लेना-देना है। वे मेरे लिए सदैव सम्मान के पात्र रहेंगे। मेरे पूर्वज भी किसान ही थे। मेरा भी किसान समुदाय से गहरा रिश्ता है। उन्होंने आगे कहा कि हर आपराधिक घटना के पीछे एक अपराधी होता है। कोई जाति या धर्म विशेष नहीं होता। मैं किसानों का बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं माफी मांगता हूं।
बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक विवादित बयान दिया था। जिस पर राजनीतिक बवाल मच गया था। उन्होंने कहा था कि हाल ही में कई हत्याएं हुई हैं। पिछले कई सालों से यही चलन है। बारिश होने तक यह सिलसिला जारी रहता है। सालों से अप्रैल, मई-जून के महीनों में ज़्यादा हत्याएं होती रही हैं। क्योंकि ज़्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता। बारिश के बाद किसान समुदाय के लोग काम में लग जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Patna Metro News Update: पटना में मेट्रो के लिए उलटी गिनती शुरू, स्वतंत्रता दिवस पर किसके हाथों होगा शुभारंभ?
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एडीजी कुंदन कृष्णन के इस बयान पर सवाल उठाए थे। तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एडीजी एसटीएफ कुंदन कृष्णन के बयान को अतार्किक बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि इससे पुलिस का मनोबल गिरता है। उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार को ज़िम्मेदार ठहराया था। चिराग पासवान ने भी इस बेतुके बयान की निंदा की थी। साथ ही, कई राजनेताओं ने एडीजी के बयान की निंदा की थी।
ये भी पढ़ें- Chandan Mishra Murder Case Update: कोलकाता से पकड़े गए 5 शूटर, ऐसे हुई पहचान, पुलिस पर भी गिरी गाज
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।