महिला को प्रेगनेंट करो और 13 लाख का ईनाम पाओ...जानें कैसे चली बिहार में यह सुपरहिट स्कीम

बिहार में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। नवादा पुलिस ने ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब एजेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह अपनी तरह का शॉकिंग मामला है।

 

Nawada Police. धोखाधड़ी और ठगी के मामले तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन जिस तरह का गैंग बिहार में पकड़ा गया है, वह अनोखा मामला है। यहां ठगों ने लोगों को फंसाने के लिए जो स्कीम तैयार की थी, वह भी यूनिक है। पुलिस ने जब गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जो स्टोरी सामने आई, वह बेहद चौंकाने वाली है। पुलिस ने बताया कि यह गैंग ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब एजेंसी के नाम पर लोगों को उल्लू बनाता था और झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी करता था।

कैसे काम कर रही थी ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब एजेंसी

Latest Videos

जालसाजों ने महिलाओं को गर्भवती बनाने और बदले में पैसे कमाने की स्कीम चलाई थी। वे लोगों को कॉल करते और कहते थे कि एजेंसी उन महिलाओं के लिए काम करती है, जिनको बच्चे पैदा नहीं हो रहे हैं। स्कीम के तहत वे पुरूषों को अपने रैकेट में शामिल करते और कहते कि यदि आपने महिला को प्रेगनेंट कर दिया तो 13 लाख रुपए का बंपर प्राइज दिया जाएगा। इसके लिए वे लोगों से कंपनी में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपए वसूलते थे। वहीं सिक्योरिटी मनी के तौर पर भी रजिस्ट्रेशन कराने वालों से 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपए जमा कराया जाता था।

 

 

आसानी से झांसे में फंस रहे थे बेरोजगार

जब कंपनी के लोग फोन पर यह बातें बताते तो लोग आसानी से झांसे में फंस जाते थे। उन्हें लगता था कि 799 रुपए देकर वे 13 लाख कमा सकते हैं। इतना ही नहीं ठग यह भी प्रलोभन देते थे कि यदि प्रेगनेंसी फेल भी हो गई तो 5 लाख रुपए का प्राइज दिया जाएगा। भोले भाले लोगों को यह लगता था कि काम तो सिर्फ महिलाओं को प्रेगनेंट करने का है पैसा भी मिल रहा है। ऐसे में लोग आसानी से जाल में फंस जाते थे। एक पीड़ित ने जब पुलिस से संपर्क किया तो गैंग का पर्दाफाश होने में देर नहीं लगी। नवादा पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

New Year 2024: देशभर में मना नए साल का जश्न, वैश्विक जीत के साथ भारत की नई शुरूआत

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?