
Pond stolen in Bihar: बिहार में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। राज्य के दरभंगा में रातों रात एक तालाब गायब हो गया। दरअसल, भूमाफिया ने दरभंगा के सारा मोहनपुर गांव में एक पोखरा को मिट्टी से पाटकर रातों रात गायब कर दिया। उस जमीन को पाटकर आरोपी ने अपना घर बनवा लिया। हालांकि, जमीन को पाटने से हाईकोर्ट ने 2008 में स्टे दिया था लेकिन कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर दिया गया।
आरोप है कि भूमाफियाओं ने तालाब को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी पाट दिया। भूमाफिया ने दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर पोखरे में मिट्टी भराकर उसको भरवा दिया। पुलिस को सूचना के बाद भी उसे कोई टोकने रोकने की किसी ने कोशिश नहीं की। हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सकते में आ गई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।