
जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है। जिसमें लड़के और लड़की दोनों के घरवाले दुल्हन को कौसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। क्योंकि उसने घरवालों की पसंद से शादी तो कर ली, लेकिन शादी के तुरंत बाद हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे हालही में हुई इस शादी से दोनों परिवारों को मुसीबत में पड़ गए हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल बिहार के जहानाबाद जिले के मुखदुमपुर कस्बे में एक दुल्हन शादी करके ससुराल पहुंच गई। लेकिन ससुराल पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसने आत्महत्या करने के विचार से दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन इसके बाद भी उसकी जान बच गई। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
दुल्हन करती है दूसरे से प्यार
दुल्हन ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह किसी दूसरे लड़के से प्यार करती है। इसलिए वह इस लड़के के साथ अपना पूरा जीवन नहीं बीता सकती है। उसने कहा कि ये शादी उसकी मां की पसंद से हुई है। उन्होंने जबरदस्ती दबाव बनाकर ये शादी करवाई है। इसलिए मैं मर जाना चाहती हूं। लेकिन इस ससुराल में नहीं रहूंगी।
दूल्हे के पिता ने बताई पूरी बात
इस मामले में दूल्हे के पिता मोहम्मद तैय्यब ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे की शादी पटना के सिगोड़ी में की थी। शादी करके दुल्हन को घर ही लाए थे कि उसने कुछ ही देर बाद छत से कूदकर जान देने की कोशिश की। दुल्हन को छत से कूदते ही तुरंत अस्पताल लेकर गए थे, उसकी जान बच गई है। इस बारे में दूल्हे पक्ष के लोगों का कहना है कि अगर ऐसा था तो पहले ही शादी नहीं करनी थी। क्योंकि ऐसा करने से दोनों परिवारों को संकट में डालने जैसा हो गया है। फिलहाल मामला पुलिस के पास चला गया है। वहीं लड़के वालों ने पुलिस की मदद से लड़की को मायके भेज दिया ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।