
पटना। महिलाएं नसबंदी इसलिए कराती हैं कि वे आगे गर्भवती नहीं हों और परिवार में कोई और बच्चा नहीं आए। हालांकि जब नसबंदी के बाद एक नहीं तीन बार कोई महिला प्रेग्नेंट हो जाए तो सवाल उठता है किस काम की ऐसी नसबंदी?
ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से प्रकाश में आया है। उस महिला की नसबंदी की सर्जरी 2015 में हुई थी। इसके बाद से वह तीन बार गर्भवती बन चुकी है। हाल ही में उसे पता चला है कि मां बनने वाली है। वह पहले से 6 बच्चों की मां है। 2015 में गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका परिवार नियोजन ऑपरेशन हुआ था।
हरियाणा में मजदूरी करता है महिला का पति
महिला का पति हरियाणा में मजदूरी करता है। वह तीन बेटे और तीन बेटी की मां है। आर्थिक तंगी के चलते महिला और उसके पति ने तय किया था कि अब और बच्चा पैदा नहीं करना है। इसके बाद महिला ने 2015 में नसबंदी की सर्जरी कराई थी।
2018 में डीएम ने दिए थे जांच के आदेश
सर्जरी के बाद महिला 2018 में गर्भवती हो गई थी। इसके बाद मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे कि गलती कैसे हुई। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन ने सर्जरी के बाद भी बच्चा होने पर मुआवजे के रूप में 6 हजार रुपए दिए थे।
यह भी पढ़ें- बिहार में पकड़ौआ शादी: बंदूक की नोक पर सरकारी टीचर को किडनैप कर बेटी से कराए जबरन सात फेरे
परिवार नियोजन केंद्र का चक्कर लगा रहे दंपति
दंपति ने कहा कि वे गलत सर्जरी की शिकायत करने और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए कई साल से परिवार नियोजन केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- 'हिजाब में आएंगे स्कूल...रोका तो सिर कलम कर देंगे, बिहार में प्रिंसिपल को दी हत्या की धमकी
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।