सार

बिहार के शेखपुरा में एक सरकारी स्कूल प्रचार्य को जान से मारने और स्कूल बंद कराने की धमकी दी है। वजह है कि मुस्लिम छात्राएं हिजाब में स्कूल आती हैं और प्रिंसिपल ने उनको रोकने की कोशिश की थी।

पटना. बिहार के सरकारी स्कूल में हिजाब पहनने का मामला गरमा गया है। जहां मुस्लिम लड़कियां स्कूल में हिसाब पहनकर आने लगीं तो प्रिंसिपल ने उनको हिजाब पहनने से मना किया और कहा कि यहां उन्हें स्कूल ड्रेस में आने की ही इजाजत है। लेकिन छात्राओं के परिजनों और एक समुदाय को लोगों ने स्कूल बंद करने और प्रधानाध्यापक का सिर काटने की धमकी दे डाली।

'हिजाब उतराने को कहा तो हत्या कर देंगे'

दरअसल, यह मामला शेखपुरा जिले के एक स्कूल का है। जहां नवंबर की शुरुआत में कुछ छात्राएं अचानक स्कूल में हिजाब पहनकर आ रही थीं। तो 29 नवंबर को लड़कियों के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से कहने लगे की हमारी बेटियां तो हिजाब में ही आएंगी। अगर उन्हें स्कूल नहीं आने दिया तो वह विद्यालय बंद करा देंगे इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक को जान से मारने की चेतावनी भी दी।

जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा मामला

वहीं शनिवार को शेखपुरा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शेखपुरा जिले के चारुआवां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हिजाब को लेकर मामला आया है। यहां के प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार चौधरी ने शिकायत की है छात्राओं के परिवार ने उनकी हत्या करने की धमकी दी है। वजह यह है कि शिक्षकों ने कक्षाओं के अंदर अपना "हिजाब" उतारने के लिए कहा था। लेकिन परिवार का कहना है कि वह हिजाब में ही स्कूल आएंगी। परिवार ने कहा कि अगर उनकी लड़कियों को उनके रीति-रिवाजों का पालन करने की अनुमति नहीं दी गई तो वे स्कूल नहीं चलने देंगे