बिहार में पकड़ौआ शादी: बंदूक की नोक पर सरकारी टीचर को किडनैप कर बेटी से कराए जबरन सात फेरे

बिहार में एक सरकारी टीचर को किडनैप कर उसकी शादी दबंग लोगों ने अपनी बेटी से करा दी। इस घटना से जहां टीचर का परिवार सहमा हुआ है। वहीं बिहार में हड़कंप मच गया है। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। एक सरकारी टीचर जब स्कूल में पढ़ा रहे थे। उसी समय कुछ लोग स्कूल में पहुंचे और बंदूक की नोक पर टीचर को किडनैप कर ले गए। हैरानी की बात है कि ये किडनैपिंग फिरौती लेने के लिए नहीं बल्कि अपनी बेटी से शादी कराने के लिए की गई। टीचर को घर ले जाकर उसकी शादी दबंगों ने अपनी बेटी से करवा दी। बंदूकों के सामने टीचर कुछ बोल भी नहीं सका, क्योंकि वह उन लोगों की बात नहीं मानत तो शायद अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता।

ये है पूरा मामला

Latest Videos

बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर नगर है। यहां हालही में नियुक्त हुए एक गौतम कुमार सरकारी टीचर की जिदंगी में भूचाल आ गया है। गौतम की अभी अभी सरकारी नौकरी लगी थी। वह समीप के पातेपुर गांव में बच्चों को पढ़ाने के लिए गए थे। वहीं अचानक कुछ लोग आए और उन्होंने शिक्षक गौतम पर बंदूक तान दी और फिर उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए। हालांकि गौतम को उन्होंने ये बता दिया था कि वे उनकी बेटी से उसकी शादी के लिए उठाकर ले जा रहे हैं। गौतम चाह कर भी उनका विरोध नहीं कर सका, क्योंकि उसकी जान का सवाल था। ऐसे में दबंग जैसा बोलते गए, गौतम वैसा करता गया। उन्होंने अपने घर ले जाकर अपनी बेटी से गौतम की शादी जबरन करा दी।

शादी के बाद थाने छोड़ा

दबंगों ने सरकारी टीचर की जबरन शादी करवाकर उसे व अपनी बेटी को थाने पर ले जाकर छोड़ दिया। इस मामले की भनक लड़के पक्ष के लोगों को लगी तो उन्हें हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लड़के को उनके हवाले कर दिया। लेकिन उनका आक्रोश कम नहीं हुआ, उन्होंने इस मामले में महुआ ताजपुर हाईवे पर जाम लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में परिजनों ने भी पुलिस की सांठगांठ के आरोप लगाए हैं। वहीं लड़के ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया है।

बिहार में खूब होता था पकड़ौआ विवाह

एक समय था जब बिहार में पकड़ौआ विवाह जमकर होता था। दरअसल जब कि कोई बड़े पद पर या सरकारी नौकरी पा जाता था, तो जिसकी बेटी शादी लायक होती थी वह जबरन उसे अपना दामाद बनाने के लिए लड़के का किडनैप कर लेते थे। इसके बाद जबरन उनकी शादी करा दी जाती थी। बिहार की इस प्रथा पर फिल्म भी बनी है।

परिजनों में खौफ, टीचर ने ट्रांसफर की लगाई गुहार

इस घटना से टीचर के परिजनों में काफी खौफ है। क्योंकि उन्हें लग रहा है कि लड़की वाले जब जबरन शादी करवा सकते हैं तो वे बाद में भी उन्हें परेशान करेंगे। ऐसे में सरकारी टीचर गौतम ने भी अपना ट्रांसपर अन्यत्र करने की मांग की है। ताकि इन दंबगों की परेशानी से बच सके।

पुलिस ने किया केस दर्ज

इस मामले में पु​लिस ने लड़की के पिता राकेश राय सहित अन्य लोग घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने इस मामले में लड़की के काका भूषण राय को गिरफ्तार करने के साथ ही कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News