पटना. 1994 के बहुचर्चित IAS जी कृष्णैया हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन 27 अप्रैल को जेल से रिहा कर दिए गए। बिहार की बाहुबलियों में आनंद मोहन का नाम भी टॉप लिस्ट में शुमार है। ये रिजर्वेशन के घुर विरोधी रहे। इनकी पत्नी लवली पांडे सांसद रहीं और अब बेटा विधायक है।