
Bhagalpur News: सावन के पहले सोमवार को बिहार में हदसा हो गया। भागलपुर में भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर में जहाज घाट पर गंगा नहाने गए 4 लोग डूब गए। इनमें 3 की मौत हो गई, जबकि एक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। डूबने वाले कुछ प्रकार है- शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार और संजीव कुमार। ये सभी नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के निवासी थे।
घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित के दोस्तों ने कहा-"सावन की पहली सोमवारी के मौके पर नवगछिया के नया टोला से 10-11 लोग नहाने के लिए आए थे। गहरे पानी में नहाने के दौरान 10 लोग तेज पानी के धार में बह गए और 4 लोग डूब गए।" मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि नदी में पहले से ही प्रशासन ने खतरे के निशान वाले स्पॉट पर बैरिकेटिंग लगा रखी थी। इसके बावजूद लोगों ने किसी अनहोनी की परवाह किए बिना गहरे पानी की तरफ चल गए। इसी का नतीजा रहा कि 4 लोग डूब गए। गोताखोरों के लाख कोशिशों के बावजूद 6 लोगों को ही बचाया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान सीओ विशाल अग्रवाल, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, आरओ भरत कुमार झा, और राजस्व कर्मचारी अमित कुमार समेत दूसरे अधिकारी उपस्थित रहे। पीड़ित के परिवार वालों ने अधिकारियों से मुआवजे और कार्रवाई की मांग की है।
बिहार में दो दिन पहले डूबने की घटना
नदी में डूबने से जुड़े एक अन्य हादसे में दो दिन पहले ही आठ बच्चों की डूबने की खबर सामने आई थी। ये हादसा बेगूसराय में गंडक नदी में नहाने के दौरान हुआ था। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वार्निंग वाले स्पॉट पर गलती से भी आप ना जाएं। गाइड लाइन को प्रॉपर फॉलो करें।
ये भी पढ़ें: नेपाल में भीषण हादसाः त्रिशूल नदी में बह गई यात्रियों से भरी 2 बस, 60 यात्री लापता
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।