भागलपुर में पहली सोमवारी को बड़ा हादसा, गंगा नदी में 4 लोग डूबे-3 की मौत

बिहार के भागलपुर में मधुरापुर गंगा जहाज घाट ने 4 लोग डूब गए, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से प्रशासन से मुआवजे और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Bhagalpur News: सावन के पहले सोमवार को बिहार में हदसा हो गया। भागलपुर में भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर में जहाज घाट पर गंगा नहाने गए 4 लोग डूब गए। इनमें 3 की मौत हो गई, जबकि एक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। डूबने वाले कुछ प्रकार है- शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार और संजीव कुमार। ये सभी नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के निवासी थे।

घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित के दोस्तों ने कहा-"सावन की पहली सोमवारी के मौके पर नवगछिया के नया टोला से 10-11 लोग नहाने के लिए आए थे। गहरे पानी में नहाने के दौरान 10 लोग तेज पानी के धार में बह गए और 4 लोग डूब गए।" मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि नदी में पहले से ही प्रशासन ने खतरे के निशान वाले स्पॉट पर बैरिकेटिंग लगा रखी थी। इसके बावजूद लोगों ने किसी अनहोनी की परवाह किए बिना गहरे पानी की तरफ चल गए। इसी का नतीजा रहा कि 4 लोग डूब गए। गोताखोरों के लाख कोशिशों के बावजूद 6 लोगों को ही बचाया गया।

Latest Videos

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान सीओ विशाल अग्रवाल, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, आरओ भरत कुमार झा, और राजस्व कर्मचारी अमित कुमार समेत दूसरे अधिकारी उपस्थित रहे। पीड़ित के परिवार वालों ने अधिकारियों से मुआवजे और कार्रवाई की मांग की है।

बिहार में दो दिन पहले डूबने की घटना

नदी में डूबने से जुड़े एक अन्य हादसे में दो दिन पहले ही आठ बच्चों की डूबने की खबर सामने आई थी। ये हादसा बेगूसराय में गंडक नदी में नहाने के दौरान हुआ था। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वार्निंग वाले स्पॉट पर गलती से भी आप ना जाएं। गाइड लाइन को प्रॉपर फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: नेपाल में भीषण हादसाः​ त्रिशूल नदी में बह गई यात्रियों से भरी 2 बस, 60 यात्री लापता

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप