बिहार के नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए।
Bihar Sand Mafia: बिहार में बालू माफिया का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के पवई गांव का है, जहां शनिवार (20 जुलाई) को पुलिस बल पर जोरदार हमला किया गया। हालांकि किसी तरह पुलिस वाले जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों जख्मी पुलिस कर्मी अनुज कुमार दुबे और सृष्टि सिन्हा को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी सरकारी अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है। इसमें अनुज कुमार दुबे को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया बड़ी संख्या में ढाढर नदी से अवैध तरीक से ढुलाई कर रहे हैं। इसी बीच बालू से लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम धावा करने पहुंची। हालांकि, उल्टा उन पर हमला हो गया और पुलिस उल्टे पांव भाग खड़ी हुई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रुपेश कुमार फिर से पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच और जवाबी कार्रवाई की। पुलिस को सफलता मिली। हमला करने वाले एक युवक गिरफ्तार हुआ। बाइक और एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया।
बिहार में बालू माफिया का शातिर खेल
बिहार बिहटा में कुछ दिन पहले ही पुलिस ने एक ऐसे शातिर शख्स को दबोचा, जिसके पास से 50-60 नकली बालू चालान मिले। इसके अलावा 2.5 लाख रुपए, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर और एक नोट गिनने वाली मशीन बरामद हुई थी। पकड़ा गया युवक बालू कारोबारी पप्पू यादव का छोटा भाई अजय कुमार उर्फ छोटू यादव है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ही सीमेंट दुकान पर छापेमारी की थी, जहां से काले धंधे का भंडाफोड़ हुआ था।
ये भी पढ़ें: बिहार के नवादा में अनोखा बदलाः सांप ने युवक को काटा, पलटकर युवक ने 2 बार सांप को काटा-जानें कौन मरा