बिहार में एक साथ 3 मर्डर, GF की बात पर आशिक ने बिछा दी पूरे परिवार की लाशें

Published : Jul 17, 2024, 02:31 PM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 04:17 PM IST
Saran  NEWS

सार

बिहार के सारण जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका, उसकी बहन और पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना सारण के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

सारण. बिहार के सारण जिले से क्राइम की शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक साथ तीन हत्याएं कर दी गईं। इस वारदात को एक सिरफिरे आशिक ने अंजाम दिया है। जो नाबालिग इश्क में इस कदर दीवाना हुआ कि उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका उसकी बहन और पिता की चाकू से गोदकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

जब चाकू लेकर पूरे परिवार पर दनादन मारने लगा चाकू

दरअसल, यह घटना सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में धानाडीह गांव की है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और उसकी दो बेटियों की हत्या की गई है। बताया जाता है कि आरोपी ने मृतक की पत्नी शोभा देवी पर भी चाकुओं से जानलेवा हमला किया, लेकिन उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिसे छपरा के हॉस्पटिल में एडमिट किया गया है।

गहरी नींद में था परिवार, तभी पहुंचे आरोपी

यह वारदात मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जहां तारकेश्वर सिंह पत्नी शोभा देवी और उनकी दोनों नाबालिग बेटी चांदनी कुमारी (17), आभा कुमारी (15) के साथ घर पर सोए हुए थे। इसी दौरान सुधांशु कुमार उर्फ रोशन एवं उसके साथी अंकित कुमार पहुंचे और बिना बात किए पूरे परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी हमला करके भाग गए और पुलिस को बुलाया गया।

आरोपी ने प्रेमिका की इस बात पर गुस्सा होकर किए मर्डर

पुलिस इस ट्रिपल मर्डर की जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोपी प्रेमी सुधांशु कुमार उर्फ रोशन को गिरफ्तार किया है। शुरूआती जांच में आया है कि आरोपी रोशन से नाबालिग लड़की ने कुछ दिन से बात करना बंद कर दिया था। बस इसी बात से वह गुस्सा था, बार लड़की के से बात करने की कोशिश, आखिर में मंगलवार रात उसे और उसकी बहन समेत पिता की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें-VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या, बिहार में मचा हड़कंप

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान