बिहार में जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, एक शिक्षक और दूसरा था इंजीनियर

Published : Apr 23, 2024, 06:23 PM IST
Bihar Bhojpur

सार

बिहार में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि दोनों ही भाई पढ़े लिखे हैं। इसके बावजूद प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शर्मनाक है।

भोजपुर. बिहार के भोजपुर जिले में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाई किसी के यहां भोजन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसके बाद दोनों भाईयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई पर फायरिंग कर दी। जिससे छोटे की मौत हो गई।

रिटायर्ड अफसर थे दोनों भाई

जिसने भी इस हत्याकांड के बारे में सुना वह हैरान रह गया। क्योंकि जिन भाईयों के बीच विवाद हुआ, उनमें से बड़ा भाई अब्दुल अजीज रिटायर्ड शिक्षक हैं। वहीं उनका छोटा भाई लियाकत अली रिटायर्ड इंजीनियर थे। वे अपने रिश्तेदार के यहां चरपोखरी में भोज में शामिल होने आए थे। तभी दोनों के बीच हुआ प्रॉपर्टी विवाद ने तूल पकड़ लिया और बड़े भाई ने अपनी लायसेंसी बंदूक से छोटे को मार दिया।

यह भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही महिला का Doctor ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया ऐसा काम चिल्ला उठी...

मौके पर ही हो गई मौत

बताया जा रहा है कि अब्दुल अजीज ने अपने छोटे भाई लियाकत अली को गोली मार दी। जिससे लियाकत की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है रिटायर्ड इंजीनियर लियाकत ने पटना के फुलवारी शरीफ में घर बनाया है। वे वहीं रहते हैं। वे फुलवारी शरीफ से गड़हनी भोज में शामिल होने के लिए आए थे। तभी वहां प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ।

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने शेयर किया Ex-husband का अश्लील वीडियो, अब करना होगा सरेंडर

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र