हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर योजना उठाकर फेंक देंगे, नहीं चाहिए दो तरह के शहीद: राहुल गांधी

बिहार के भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो अग्निवीर योजना खत्म कर दी जाएगी।

 

भागलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। राहुल ने दावा किया कि भाजपा को 150 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा, "जो भी कहना चाहे कह लो, 150 से एक भी ज्यादा नहीं आने वाली।"

उन्होंने कहा, "आज देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो हिंदुस्तान में संविधान और लोकतंत्र बचाने में लगा है। दूसरी तरफ RSS-BJP है, जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। आज तक हिंदुस्तान के गरीब लोगों को जो मिला है, वह संविधान से मिला है। अगर संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा।

Latest Videos

अपने भाषण में राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे गिनाए। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी, गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद और युवाओं को रोजगार के वादे दोहराए। इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीर योजना का जिक्र कर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी बोले- हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे

राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिन्दुस्तान के खिलाफ अग्निवीर योजना लागू की है। ये योजना हिन्दुस्तान के किसी युवा को अच्छी नहीं लगती। जैसे ही हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी, ये अग्निवीर योजना को उठाकर हम बाहर फेंक देंगे, खत्म कर देंगे। इसकी कोई जरूरत नहीं है।"

उन्होंने कहा, "हिन्दुस्तान को इसकी कोई जरूरत नहीं है। देश को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। एक तरह के शहीद चाहिए। शहीद का दर्जा सबको मिले। पेंशन सबको मिले। वेतन सबको मिले। दो अलग-अलग तरीके के जवान नहीं चाहिए। इसलिए अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक देंगे। जैसे पहले होता था वैसे करेंगे।"

यह भी पढ़ें- सोनिया-राहुल पर PM ने चलाए बयानों के बाण, बोले-एक में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, दूसरा छोड़ेगा वायनाड

कांग्रेस नेता ने कहा, “इन्होंने 5 तरह की जीएसटी बना रखी है। ये जीएसटी को हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी का काम करने वालों की आमदनी दोगुनी करेंगे। देश में कम से कम मजदूरी 400 रुपए करेंगे। मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए मिलने जा रहा है।”

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश