बिहार के पटना में भीषण सड़क हादसा, मेट्रो की क्रेन से टकराया ऑटो, 7 लोगों की मौत

बिहार के पटना में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

पटना. पटना में कुछ यात्री ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जा रहे थे। इसी बीच मेट्रो की क्रेन से ऑटो की टक्कर हो गई। इस हादसे में बच्चे बच्चियों सहित 7 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर

Latest Videos

बताया जा रहा है कि ऑटो की स्पीड बहुत अधिक थी। ऐसे में न्यू बाइपास क्षेत्र में रामलखन पथ के समीप मेट्रो की क्रेन से टक्कर हो गई। इस कारण ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार 7 लोगों की मौत हो गई।

ये थे ऑटो में सवार लोग

जानकारी के अनुसार इस हादसे में मधुबनी जिले के हरलाखी बेता परसा निवासी इंद्रजीत कुमार दास और उसके ससुर जो कि नेपाल के जनकपुर निवासी थे। उनकी मौत हेा गई। ये दोनों दुकान का सामान खरीदने के लिए दिल्ली गए थे। वहीं से लौटते समय ऑटो में बैठने के बाद हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: Ishq में पागल हो रही शादीशुदा महिलाएं, शारीरिक संबंधों के लिए कर रही बड़े-बड़े कांड

कई परिवार के लोग शामिल

इस हादसे में ऑटो में कई परिवार के लोग सवार थे। जिनकी मौत होने से अलग अलग स्थानों पर मातम छा गया है। इसी हादसे में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के पताढ़ी पंचायत में स्थित प्रेमनगर के उपेंद्र कुमार की मौत हो गई। वह फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था। इनके अलावा इस हादसे में लक्ष्मण दास, अभिनंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, पिंकी देवी, नेहा प्रियदर्शी और रानी कुमारी की भी मौत हो गई है। वहीं एक युवक घायल भी है।

यह भी पढ़ें: 1000 में रूम के साथ फ्री मिलती थी लड़की, ग्राहकों की लगी थी लाइन, पुलिस ने मारी रेड

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस