ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, पांच बच्चों सहित सात लोग जिंदा जलकर मरे, एक महिला की हालत गंभीर

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग से सात लोगों की जलकर मौत हो गई। सभी सात लोग एक ही परिवार के थे।

Bihar Sasaram fire incident: बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग से सात लोगों की जलकर मौत हो गई। सभी सात लोग एक ही परिवार के थे। मरने वालों में पांच छोटे बच्चे-बच्चियां हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दर्दनाक हादसा पर शोक संवेदना प्रकट की है। घटना सासाराम के इब्राहिमपुर गांव की है। दोपहर में हुई इस आगलगी से पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय सासाराम के नासरीगंज उपमंडल के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार दोपहर को यह हादसा हुआ। झोपड़ी में आग लगने के दौरान परिवार के लोग घर के अंदर ही थे। पुरुष सदस्य बाहर थे। घर में मौजूद तीन महिलाएं और पांच बच्चे-बच्चियां अंदर आग में फंस गए। चारों तरफ से फैली आग ने पूरी झोपड़ी को चपेट में ले लिया था। हवा आग की लपटों को और तेज कर रहीं थीं। अभी लोग आग पर काबू पाते कि अंदर मौजूद अधिकतर पीड़ितों की दम घुंटने और जलने से मौत हो गई। केवल एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos

पुलिस ने पीड़ितों की पहचान पुष्पा देवी (30), उनकी दो बेटियां - काजल कुमारी (4) और गुड़िया (2) और उनके बेटे बजरंगी कुमार (6) के रूप में की है। मरने वालों में कांति कुमारी (6), शिवानी (3) और माया देवी (25) भी शामिल हैं। यह तीनों पुष्पा की रिश्तेदार थीं। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य गंभीर रूप से झुलसी महिला राजू देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिक्रमगंज उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अनिल बसाक ने कहा कि घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास हुई। जब झोपड़ी में आग लगी तो सभी पीड़ित उसके अंदर थे। सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारी बचाव दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। आग लगने का सही कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को पर्याप्त मुआवजा मिले।

उधर, ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि आग लगने का कारण झोपड़ी के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट था।

सीएम ने जताया दु:ख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएमओ ने कहा कि दुखद घटना में कई लोगों की मौत पर सीएम ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

यह भी पढ़ें:

राजद ने जारी किया 22 उम्मीदवारों का लिस्ट, मीसा भारती देंगी पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव को चुनौती, रोहिणी को सारण का टिकट

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार