राजद ने जारी किया 22 उम्मीदवारों का लिस्ट तो कांग्रेस की 14वीं लिस्ट आई: लालू की बेटी मीसा भारती देंगी पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव को चुनौती

पूर्णिया से पूर्व घोषित प्रत्याशी बीमा भारती को बरकरार रखा है। विवादित बयान देने वाले विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को वैशाली से प्रत्याशी बनाया गया है। बाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र से दीपक यादव चुनाव मैदान में होंगे।

RJD Lok Sabha candidates list: राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में 22 संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सारण लोकसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाया गया है तो पाटलिपुत्र से मीसा भारती चुनाव मैदान में होंगी। पूर्णिया से पूर्व घोषित प्रत्याशी बीमा भारती को बरकरार रखा है। विवादित बयान देने वाले विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को वैशाली से प्रत्याशी बनाया गया है। बाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र से दीपक यादव चुनाव मैदान में होंगे।

लालू यादव की दोनों बेटियां बीजेपी के दिग्गजों को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी हैं। बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती का मुकाबला बीजेपी के पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव से होना है। जबकि छोटी बेटी डॉ.रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी के साथ है। पूर्णिया में कांग्रेस के बागी पप्पू यादव के खिलाफ राजद ने बीमा भारती को बरकरार रखा है।

Latest Videos

कांग्रेस ने भी जारी की 14वीं लिस्ट

कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी 14वीं लिस्ट जारी की है। कांग्रेस की 14वीं लिस्ट में छह कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया है। 14वीं लिस्ट के अनुसार, विशाखापट्टनम से पुलुसुसत्यनारायण रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि अनाकापल्ले से वेंगी वेंकटेश पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी होंगे। एलूरु से लावण्या कावुरी को उतारा गया है तो नरसरावपेट से गारनेपुडी अलेक्जेंडर सुधाकर प्रत्याशी बनाए गए हैं। नेल्लोर से कोप्पुला राजू को कैंडिडेट बनाया गया है और तिरुपति से डॉ. चिंता मोहन को टिकट दिया गया है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 246 कैंडिडेट की घोषणा कर चुकी है।

बिहार में कैसे हुआ है सीटों का बंटवारा?

बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच राज्य की 40 सीटों का बंटवारा बीते दिनों किया गया। इस बंटवारे में सबसे अधिक सीटें राष्ट्रीय जनता दल के खाते में आई है। राजद को सबसे अधिक 26 सीटें मिली हैं। कांग्रेस यहां 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पांच सीटें लेफ्ट को दी गई हैं। राजद ने अपनी 26 सीटों में से तीन सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को दी है। मुकेश सहनी को राजद ने गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट दी है।

यह भी पढ़ें:

ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, पांच बच्चों सहित सात लोग जिंदा जलकर मरे, एक महिला की हालत गंभीर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh