बिहार में लगातार पुल गिरने पर एक्शन में नीतीश सरकार, अब शुरू होगा ये काम

बिहार में लगातार पुलों के गिरने की घटनाओं के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक बुलाई। पुलों के रख रखाव को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए।

पटना। बिहार में लगातार पुलों के गिरने की घटनाओं के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक बुलाई। पुलों के रख रखाव को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए। एसओपी बनाई जाएगी और उसी आधार पर पुलों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

पुलों के रख रखाव को बनेगी मेंटेनेंस पॉलिसी

Latest Videos

सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में कहा कि पथ निर्माण विभाग की तरह ग्रामीण कार्य विभाग भी पुलों के रख रखाव के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी बनाए। हमारा मकसद सिर्फ ब्रिज और सड़कों का निर्माण ही नहीं हैं, बल्कि उनका रख रखाव भी करना है। इसीलिए हम लोगों ने पुलों के रख रखाव के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया था। पथ निर्माण विभाग ने पहले से ही पुलों के मेंटेनेंस की पॉलिसी बना ली है। दोनों विभाग पुलों के रख रखाव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करें। पुलों का रेगुलर इंस्पेक्शन भी कराया जाए।

पुराने पुलों को लेकर दिया ये आदेश

नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर सतर्क रहें। निगरानी में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। कार्य में ढिलाई करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी पुराने पुलों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें। खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करें। सभी पुलों के रख रखाव के लिए जरूरी कार्रवाई करें। निर्माणाधीन पुलों का काम समय से पूरा कराया जाए। निर्माण की क्वालिटी पर भी नजर रखी जाए।

15 दिनों में 7वीं बार गिरा पुल

आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों पुलों के गिरने का सिलसिला चल पड़ा है। राज्य में बीते 15 दिनों में 7वीं बार पुल गिरने की घटना सामने आई है। बुधवार को सीवान जिले में भारी बारिश के बीच दो पुल धराशायी हो गए। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है। यह दोनों पुल करीबन 35 साल पुराने थे और देवरिया ब्लॉक में स्थित थे।

ये भी पढें-बिहार: ध्यान दें DEO..विद्यालयों के गलत इंस्पेक्शन रिपोर्ट पर कार्रवाई, महीने भर में दुरुस्‍त करनी होंंगी ये चीजें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM