
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. इस बीच महागठबंधन के भीतर गुरुवार देर रात में सीटों का बंटवारा तय हो गया, हालांकि औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. इस बंटवारे में मुकेश सहनी की वीआईपी को केवल 15 सीटें मिली हैं. यह वही मुकेश सहनी हैं जो 40 से कम सीटों पर लड़ने को लेकर अड़े हुए थे. लेकिन, आखिरी घड़ी में यह समझौता हुआ और मुकेश सहनी आज शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.