
पप्पू यादव का बिहार सरकार पर निशाना, कहा- Nitish Kumar के रहते बुलडोजर एक्शन संभव नहीं
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, "ये बिहार है। बिहार में हमेशा से सामाजिक न्याय की धारा रही है... नीतीश कुमार के रहते यहां ये(बुलडोजर एक्शन) संभव नहीं है। हिटलर का शासन नहीं दिखेगा। ये सही है कि जुर्म हो रहे हैं, अधिकारों का भी हनन हो रहा है..."