बिहार में पत्रकार की हत्या पर बोले सीएम नीतीश, बड़ा दु:खद है...अधिकारियों जांच के आदेश दिए हैं

Published : Aug 18, 2023, 06:13 PM IST
nitish kumar

सार

बिहार के अररिया जिले में पत्रकार हत्याकांड के मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया है। यह भी कहा है कि मामले में अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा गया है।

बिहार। अररिया जिले में एक पत्रकार की हत्या से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। काफी देर बाद इस हत्याकांड के मामले में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शुक्रवार को हुई इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है. 

पत्रकार की हत्या पर ये बोले सीएम
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कोई इस तरह किसी व्यक्ति की हत्या कैसे कर सकता है? मैंने सीनियर अधिकारियों से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है।” 

ये भी पढ़ें. बिहार के अररिया में जर्नलिस्ट को घर में घुसकर गोलियों से भूना, 2 साल पहले हुआ था भाई का मर्डर

रानीगंज बाजार इलाके की घटना
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के अररिया जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की उसके घर पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रानीगंज बाजार इलाके की है. मृत पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें. शाहजहांपुर शॉकिंग क्राइम: बेटी को कंधे पर बैठाकर जा रहा था पिता, पीछे से चचेरे भाई ने मार दी गोली

डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया मौके पर  
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि विमल कुमार यादव नाम के एक पत्रकार की रानीगंज बाजार इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उन्हें घर के बाहर बुलाकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर लाया गया और मामले की जांच की जा रही है।

सुबह करीब 5 बजे पहुंचे थे हमलावर
पत्रकार विमल यादव के घर पर सुबह करीब 5 बजे ही हमलावर पहुंचे थे। आरोपियों ने पत्रकार का नाम लेते हुए दरवाजा खटखटाया तो वह भी नींद में उठे और दरवाजा खोल दिया। हमलावरों न उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फिर भाग निकले। विमल कुमार जमीन पर गिर पड़े और दम तोड़  दिया। परिजन भी गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे तो विमल को खून से लथपथ पाया। आरोपी फरार हो गए। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र