बिहार में पत्रकार की हत्या पर बोले सीएम नीतीश, बड़ा दु:खद है...अधिकारियों जांच के आदेश दिए हैं

बिहार के अररिया जिले में पत्रकार हत्याकांड के मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया है। यह भी कहा है कि मामले में अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा गया है।

बिहार। अररिया जिले में एक पत्रकार की हत्या से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। काफी देर बाद इस हत्याकांड के मामले में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शुक्रवार को हुई इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है. 

पत्रकार की हत्या पर ये बोले सीएम
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कोई इस तरह किसी व्यक्ति की हत्या कैसे कर सकता है? मैंने सीनियर अधिकारियों से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है।” 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. बिहार के अररिया में जर्नलिस्ट को घर में घुसकर गोलियों से भूना, 2 साल पहले हुआ था भाई का मर्डर

रानीगंज बाजार इलाके की घटना
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के अररिया जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की उसके घर पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रानीगंज बाजार इलाके की है. मृत पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें. शाहजहांपुर शॉकिंग क्राइम: बेटी को कंधे पर बैठाकर जा रहा था पिता, पीछे से चचेरे भाई ने मार दी गोली

डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया मौके पर  
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि विमल कुमार यादव नाम के एक पत्रकार की रानीगंज बाजार इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उन्हें घर के बाहर बुलाकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर लाया गया और मामले की जांच की जा रही है।

सुबह करीब 5 बजे पहुंचे थे हमलावर
पत्रकार विमल यादव के घर पर सुबह करीब 5 बजे ही हमलावर पहुंचे थे। आरोपियों ने पत्रकार का नाम लेते हुए दरवाजा खटखटाया तो वह भी नींद में उठे और दरवाजा खोल दिया। हमलावरों न उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फिर भाग निकले। विमल कुमार जमीन पर गिर पड़े और दम तोड़  दिया। परिजन भी गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे तो विमल को खून से लथपथ पाया। आरोपी फरार हो गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?