स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक शख्स अचानक से नारेबाजी करते हुए पास पहुंच गया। बता दें कि पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराने पहुंचे थे।
पटना. बिहार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का बड़ा मामला सामने आया है। सीएम नीतीश झंडा फहराने के बाद भाषण दे रहे थे, तभी ब्लैक टी शर्ट पहने एक शख्स अचानक से दौड़ते हुए पोस्टर लहराते हुए सामने आ गया। सामने आकर नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगा। हालांकि वहां तैनात सेक्युरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराने पहुंचे थे। ध्वजा रोहण के बाद जैसे ही सीएम ने संबोधन शुरू किया तो एक युवक डी एरिया में प्रवेश कर गया। देखते ही देखते वह सुरक्षा का घेरा तोड़ते हुए मुख्यमंत्री के पास जा पहुंचा। नीतीश कुमार के सामने विरोध करते हुए पोस्टर लहराने लगा। इसके बाद सेक्युरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया। लेकिन सवाल यह है कि इतनी पुलिस फोर्ज होने बाद भी युवक आखिर कैसे स्टेज तक पहुंच गया। इस चूक ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं।
सीएम के पास पहुंचने वाले का नाम भी नीतीश कुमार
सीएम के पास पहुंचने वाले शख्स की पुलिस ने पहचान कर ली है। युवक का नाम भी नीतीश कुमार है और जो कि मुंगेर का रहने वाला है। उसके हाथ में एक मेडल था। जांच में सामने आया है युवक किसी वीआईपी के साथ आया था। लेकिन किसी वीआईपी के साथ मंच तक पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है।
सीएम नीतीश से नौकरी की डिमांड कर रहा था युवक
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि युवक नौकरी नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री के पास विरोध करने गया था। वह कई दिनों से अनुकंपा नौकरी के लिए सरकार और प्रशासन के चक्कर लगा रहा था। युवक के पिता की 1996 में मौत हो गई थी, वो बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) में पदस्थ थे। डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि युवक की समस्या का समाधान होगा। इसिलए उसे पुलिस मुख्यालय को पहुंचा दिया है।