
Nitish Kumar Touched PM Modi Feet: बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतिश कुमार ने गुरुवार 20 नवंबर को 10वीं बार शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी जब पटना एयरपोर्ट लौटे, तो एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। नीतीश कुमार खुद पीएम को छोड़ने एयरपोर्ट तक आए। इस दौरान जब पीएम मोदी जाने लगे तो नीतीश कुमार ने उनके पैर छुए। नीतीश जैसे ही पीएम के पैर छूने के लिए झुके तो मोदी ने उन्हें रोक लिया। हालांकि, इस दौरान एक-दूसरे के प्रति दोनों के सम्मान की झलक देखने को मिली।
बता दें कि लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार-पीएम मोदी का वीडियो अपने ऑफिशियल X हैंडल पर शेयर किया है। राजद ने लिखा, हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। बता दें कि नीतीश कुमार पहले भी मोदी के पैर छू चुके हैं।
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनमें बीजेपी से 14, जेडीयू से 8 और चिराग पासवान की लोजपा से 2 मंत्रियों ने शपथ ली। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।