
Bihar Crime: मेघालय हनीमून हत्याकांड (Meghalaya honeymoon murder) के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स चल रहे हैं कि कैसे नव विवाहित लड़कों के दिलों में खौफ है। उन्हें डर है कि पत्नी कहीं ऊपर का टिकट न कटा दे। अब बिहार से भी इसी तरह की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है।
बिहार के औरंगाबाद जिले में एक लड़की ने शादी के 45 दिन बाद अपने पति की हत्या करा दी। मृतक की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है। आरोप है कि 25 साल के प्रियांशु की हत्या उसकी 20 साल की पत्नी गुंजा देवी ने करा दी। गुंजा अपने 55 साल के चाचा जीवन सिंह के प्यार में पागल थी। वह चाचा से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग ऐसा होने नहीं दे रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुंजा और जीवन सिंह का अवैध संबंध लंबे समय से चल रहा था। गुंजा और हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जीवन सिंह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुंजा अपने चाचा जीवन के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग इसके पक्ष में नहीं थे। गुंजा के परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी प्रियांशु से करा दी थी। प्रियांशु नबीनगर थाना क्षेत्र के बरवां गांव का निवासी था।
एसपी अमरीश राहुल ने कहा, "25 जून को प्रियांशु अपनी बहन के घर से ट्रेन से लौट रहा था। वह नवीनगर स्टेशन पहुंचा तो अपनी पत्नी गुंजा देवी से कहा कि किसी को बाइक लेकर भेज दो। स्टेशन से घर लौटते समय दो लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।"
पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी। इसी दौरान गुंजा देवी ने गांव से भागने की कोशिश की। इससे प्रियांशु के परिवार के लोगों को उसपर शक हो गया।
पुलिस ने गुंजा देवी के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि वह अपने चाचा के साथ लगातार संपर्क में रहती है। वहीं, जब गुंजा के चाचा जीवन के कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई तो पता चला कि वह शूटर्स के संपर्क में था।
एसपी ने कहा, "इस हत्याकांड की जांच के लिए एक SIT (Special Investigation Team) गठित की गई थी। हत्या प्रियांशु और गुंजा की शादी के 45 दिनों बात हुई। गुंजा देवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जीवन सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश चल रही है।"
बता दें कि मेघालय हनीमून मर्डर केस मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है। आरोप है कि यह हत्या राजा की नवविवाहिता पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मई में हनीमून के दौरान की थी। सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए तीन अन्य लोगों की भी मदद ली थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।