Tej Pratap की मोहब्बत से मचा बवाल, 6 घंटे अनुष्का के घर पर क्या-क्या किए?

Published : Jul 01, 2025, 06:18 PM IST
tej pratap yadav controversy

सार

Tej Tratap Love Story: अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे तेज प्रताप। इस दौरान उनके घर पर 6 घंटे बिताए। उन्होंने कहा, 'हमारा पारिवारिक रिश्ता है। कोई भी उन्हें मिलने से नहीं रोक सकता।

Tej Pratap and Anushka Yadav: अनुष्का यादव के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के बाद अपने परिवार और पार्टी के गुस्से का सामना कर रहे तेजप्रताप सोमवार को अनुष्का के पटना स्थित लंगर टोली स्थित घर पहुंचे। यहां उन्होंने खाना खाया और परिवार के लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान अनुष्का के भाई आकाश भी मौजूद थे। करीब 6 घंटे बाद जब तेजप्रताप बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि मैं यहां आता-जाता रहता हूं। उनके घर से हमारा पारिवारिक रिश्ता है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरों को लेकर क्या बोले

24 मई को तेजप्रताप ने अनुष्का के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि वे पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उन्होंने आधे घंटे के अंदर ही इस पोस्ट को हटा कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने फिर वही तस्वीर अपलोड कर दी। मामला सुर्खियों में आने पर उन्होंने यह कहते हुए पोस्ट हटा दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

तेजप्रताप ने कहा- मैं उनसे प्यार करता था, मुझसे कोई गलती नहीं हुई

हालांकि, अब तेजप्रताप और अनुष्का के बीच अफेयर की बात सार्वजनिक हो गई है। तेजप्रताप ने खुद स्वीकार किया है कि तस्वीर और पोस्ट उनकी ही थी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "फोटो सही थी, हमारी आईडी से पोस्ट की गई थी। हम प्यार में थे, हमसे कोई गलती नहीं हुई। प्यार तो सबको होता है। अभी मैं इन बातों पर ध्यान नहीं दे रहा हूं, मैं जनता के लिए काम कर रहा हूं।" पत्रकारों ने जब तेज प्रताप से पूछा कि क्या उन्हें प्रेम प्रसंग के कारण परिवार और पार्टी से निकाला गया, तो उन्होंने कहा, "कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। वही मुझे वापस लाएगी।

तेज प्रताप को पार्टी से निकाला गया 

तेज प्रताप ने जब अनुष्का के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो इसने खूब चर्चा बटोरी। हालांकि, लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने इस पर नाराजगी जताई। इसके बाद तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया। वहीं, तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने भी सवाल उठाया कि अगर परिवार को अनुष्का के साथ उनके रिश्ते के बारे में पता था, तो उनकी शादी क्यों कराई गई? हालांकि, इस घटना में अनुष्का के भाई आकाश यादव तेज प्रताप के समर्थन में खड़े नजर आए।

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में कब होगी अगली सुनवाई?

कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 4 जुलाई दी है। 4 जुलाई को एक बार फिर इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी।

ऐश्वर्या ने लगाई न्याय की गुहार?

लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामाजिक न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तेजप्रताप किसी और के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में थे तो फिर शादी क्यों की मुझसे?

कब हुई थी तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी ?

12 मई 2018 को हुई थी तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व CM दारोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र