
Bihar News: बिहार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी। जिसमें सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम को अयोध्या की तरह पूरी तरह विकसित करने की बड़ी योजना बनाई गई है। इस कार्य पर करीब 883 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश ने दी है। सरकार ने इस योजना पर मुहर लगा दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी के समग्र विकास के लिए भव्य मंदिर और अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। आज कैबिनेट ने पुनौरा धाम के विकास के लिए तैयार की गई। मंदिर के व्यापक योजना के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी मिल गई है। इस योजना का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
सीएम ने लिखा कि मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास करने का निर्देश दिया है। पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। इसका समग्र विकास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा। पुनौरा धाम में मां जानकी का भव्य मंदिर बनना सभी देशवासियों और खासकर हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य और गौरव की बात है।
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सरकार भी अपने काम में तेजी ला रही है। यही वजह है कि लगातार बैठकें हो रही हैं। इससे हले नीतीश कैबिनेट की पिछली बैठक 24 जून को हुई थी, जहां कुल 46 एजेंडों पर मुहर लगी थी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस्तेमाल होने वाले मतपत्रों की छपाई के लिए बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि कोलकाता के सरस्वती प्रेस लिमिटेड से छपाई कराई जाएगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।