जमुई में एकतरफ़ा प्यार का खौफनाक अंजाम, छात्रा को चाकू से गोदा

Published : Dec 12, 2024, 01:29 PM IST
stabbed

सार

जमुई में एक सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। बात करने से मना करने पर आरोपी ने छात्रा के गर्दन और पेट पर वार किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जमुई न्यूज : जमुई में एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी ने छात्रा के गर्दन और पेट के दो हिस्सों पर चाकू से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद सिरफिरे आशिक ने खुद डायल 112 पर फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और घायल छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार की शाम महिसौड़ी चौक के पास हुई.

बात करने से मना किया तो प्रेमी ने किया हमला

घायल छात्रा की उम्र 14 वर्षीय है, जबकि 17 वर्षीय प्रेमी टाउन थाना अंतर्गत एक गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि छात्रा रोज की तरह बुधवार की शाम पढ़ाई करके लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे घेर लिया और छात्रा पर जबरन बात करने का दबाव बनाने लगा. छात्रा ने बात करने से मना किया तो सिरफिरे आशिक ने उस पर ताबड़तोड़ तीन बार चाकू से हमला कर दिया.

सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार का इजहार

छात्रा के गर्दन और पेट में चाकू लगने से वह घायल हो गई है. फिलहाल लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आरोपी लड़के से पूछताछ कर रही है. सिरफिरे आशिक के मुताबिक एक साल पहले दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से लड़की बात नहीं कर रही थी. लड़के ने बात न करने की वजह जानने के लिए लड़की से संपर्क किया लेकिन लड़की ने बात करने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें-

बिहार के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! 2025 में 91 दिनों की छुट्टी

शादी के आठवें दिन भरे बाजार से चोरी हो गई तीसरी भी दुल्हन, जानें क्या है वजह?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र