क्या था वो खौफनाक सच जो प्रेमिका का परिवार चाहता था छुपाना? ऐसा खुलासा जिसे जानकर भी नहीं कर पाएंगे यकीन

सार

Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या कर दी गई। जानिए इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी।

Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में 22 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, लेकिन वहां परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए परिवारवालों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

5 साल से था दोस्त की मां का चहेता

Latest Videos

मृतक राजा कुमार (22 वर्ष) की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव निवासी के रूप में हुई है। वह दिल्ली के एक होटल में काम करता था। वहीं पर उसकी दोस्ती एक अन्य युवक से हुई, जो सुंदरपुर बंटोलवा गांव का रहने वाला था। राजा कुमार अपने दोस्त के घर अक्सर सामान पहुंचाने आता-जाता था। इसी दौरान उसकी दोस्त की मां रीना देवी से प्रेम संबंध बन गए। करीब 5 सालों से यह प्रेम प्रसंग चल रहा था।

एक हफ्ते पहले आया था घर

कुछ दिन पहले ही राजा कुमार दिल्ली से अपने गांव लौटा था। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका रीना देवी से मिलने उसके घर गया था। वहां रीना देवी के परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भिट्ठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को राजा कुमार गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसे अस्पताल ले जाने के लिए जैसे ही गाड़ी पर चढ़ाया गया, उसने उल्टी करना शुरू कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सुरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या के आरोप में प्रेमिका और उसका पति गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में रीना देवी और उसके पति जगदीश राय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। मृतक के पिता रामाश्रय राय के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। जिसमें रीना देवी, उनके पति जगदीश राय, रीना देवी के दामाद राजीव कुमार, नंदकिशोर और अनिल राय को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस कर रही छापेमारी, अन्य आरोपी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुपरी डीएसपी अतनुदत्ता दंडाधिकारी और अंचलाधिकारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत की और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts