Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण में शादी का झांसा देकर 5 साल तक युवती का शारीरिक शोषण किया गया। आर्मी में नौकरी लगने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया।
Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में लव, सेक्स और धोखे की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवती को शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए गए और जब आरोपी युवक इंडियन आर्मी में नौकरी पा गया, तो उसने लड़की को पहचानने से ही इनकार कर दिया। मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर पांच साल तक बनाए संबंध
बथुवारिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित युवती का आरोप है कि उसके ही गांव के युवक रिशु वर्णवाल ने उसे शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसके साथ संबंध बनाए। लेकिन जब उसकी इंडियन आर्मी में नौकरी लग गई, तो उसने युवती से किनारा कर लिया। युवती जब शादी के लिए दबाव डालने लगी, तो युवक और उसके परिवार ने युवती के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया।
दो बार कराया एबॉर्शन
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन हर बार रिशु ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़िता को जब पता चला कि युवक की शादी उसके घरवालों ने कहीं और तय कर दी है तो उसे धोखे का अहसास हुआ और वह रिशु के घर पहुंच गई। शादी की बात की। पीड़िता के मुताबिक, युवती के वहां पहुंचते ही रिशु के घरवालों ने उसे गालियां दीं। रिशु ने शादी से साफ इनकार कर दिया। धक्के मारकर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।
अब पीड़िता ने मांगा इंसाफ
अपने साथ हुए अन्याय से युवती टूट गई। उसने बथुवारिया थाना में जाकर न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष कामेश कुमार के अनुसार, पीड़िता का आवेदन महिला थाना बगहा भेज दिया गया है। महिला थाना की टीम इस मामले की पूरी जांच करेगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।