पत्नी और साली से प्रताड़ित पति ने जीवन लीला कर ली समाप्त, जानिए पूरा मामला

Published : Jun 17, 2025, 02:30 PM IST
man sucide

सार

Bihar Crime News: शिवहर में घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या। पत्नी और साली पर प्रताड़ना का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।

Bihar Crime News: बिहार के शिवहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के डेरा टोला गांव के 25 वर्षीय युवक धीरज कुमार ने घरेलू कलह और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। धीरज को उसकी पत्नी और साली द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। रोज-रोज के झगड़े और मारपीट ने उसकी जिंदगी को इतना नर्क बना दिया था कि आखिरकार उसने सोमवार की रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

भाई की साली से हुई थी शादी

परिजनों ने मंगलवार की सुबह इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि धीरज की शादी गांव में ही उसके भाई की साली से हुई थी। 

पत्नी और साली करती थी मारपीट

पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और हर बार पत्नी और साली दोनों धीरज पर हाथ उठाती थीं। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के खतरनाक परिणामों की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की भाभी की बहन ने उसी गांव में उसकी शादी कराई थी। पति-पत्नी के बीच जब भी विवाद होता था तो दोनों धीरज के साथ मारपीट करने पहुंच जाते थे। इसी से तंग आकर धीरज ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी