
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने निशांत के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी अपडेट दी है। नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा है कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो जेडीयू नेताओं को इससे काफी खुशी होगी। जेडीयू सांसद ने कहा है कि निशांत कुमार को नालंदा के इस्लामपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है।
अगर निशांत इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो नालंदा की जनता उन्हें हर कीमत पर जिताने का काम करेगी। उन्होंने निशांत कुमार को लेकर सीएम नीतीश कुमार से बड़ी मांग की है। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार से निशांत कुमार को इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: शिवभक्ति में लीन तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल, जांच के घेरे में पहुंचे महाकाल भक्त
ये भी पढ़ें- फादर्स डे पर कलियुगी बेटे ने ली पिता की जान, जमीन विवाद में पंचायत बनी खूनी रणभूमि
सांसद का मानना है कि अगर निशांत कुमार इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करते हैं तो नालंदा की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करेगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है, हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, हालांकि निशांत खुद कह चुके हैं कि जनता मालिक है और ये फैसला जनता को ही करना है। वहीं दूसरी तरफ जेडीयू ने साफ कह दिया है कि निशांत जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहें, लड़ सकते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।