Betia Crime News: बेतिया में संपत्ति विवाद के चलते पंचायत के दौरान एक बेटे ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और छोटे बेटे की तलाश जारी है।
Bihar Crime News: बिहार के बेतिया में एक बेटे ने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पंचायत के दौरान बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक संपत्ति बंटवारे के विवाद में हत्या की गई। घटना नरकटियागंज के बैरिया गांव की है। जहां 65 वर्षीय चंद्रशेखर साह की हत्या उनके छोटे बेटे राजकिशोर साह ने कल देर रात कर दी। बताया जा रहा है कि बीती रात बंटवारे को लेकर पंचायत बैठी थी। इसी दौरान छोटे बेटे ने हत्या कर दी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
भरी पंचायत में पिता की बत्या
सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। जहां से पुलिस ने बड़े बेटे राधाकांत साह को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पंचायत में बुजुर्ग पिता अपने और अपनी पत्नी के लिए थोड़ी जमीन मांग रहे थे। जो दोनों बेटों को पसंद नहीं था। तभी बड़े भाई ने छोटे भाई से कहा कि उसे मार दो, इस पर छोटे बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने बड़े बेटे राधाकांत साह को गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन विवाद को लेकर हुआ विवाद
वहीं, पुलिस छोटे बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक वृद्ध की पत्नी यानी हत्यारे की मां ने बताया कि पंचायत के दौरान उसके छोटे बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। यह कहते हुए वृद्ध मां रो रही है। बेटों ने जमीन के चंद टुकड़ों के लिए अपने ही पिता की हत्या कर दी। आपको बता दें कि कल यानी 15 जून 2025 को दुनिया फादर्स डे मना रही थी। उसी दिन एक कलियुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
