बिहार के DSP ने जन्मदिन की पार्टी कर रहे युवक की 'हत्या', क्या थी वजह?

Published : Dec 28, 2024, 02:19 PM IST
party murder

सार

रोहतास में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान पुलिस और युवकों के बीच झड़प में गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो घायल। DSP पर गोली चलाने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

रोहतास न्यूज: बिहार के रोहतास के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और युवकों के बीच हुई झड़प में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवक घायल हो गए। इस मामले में पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगाया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि आरोप किसी सब इंस्पेक्टर पर नहीं बल्कि एक DSP पर है।

क्या DSP ने युवक को मारी गोली?

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के एक निजी कैंपस में कुछ युवक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। सभी युवक पार्टी के मूड में थे। इसी बीच ट्रैफिक DSP आदिल बिलाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और युवकों से पूछताछ करने लगे। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के कारण युवक उनके आने पर भी सवाल उठा रहे थे।

इसी बीच दोनों तरफ से कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस पर गुस्से में गोली चलाने का आरोप पुलिस पर गुस्से में गोली चलाने का आरोप लगाया जा रहा है। गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति की पहचान शिवसागर निवासी राणा ओम प्रकाश सिंह उर्फ ​​बादल कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने डीएसपी पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप ट्रैफिक DSP आदिल बिलाल पर लगाया है। उनका कहना है कि बीती रात एक कैंपस में बच्चे बर्थडे पार्टी कर रहे थे, तभी ट्रैफिक डीएसपी अपने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और बच्चों से हाथापाई की। परिजनों के मुताबिक ट्रैफिक डीएसपी ने इस दौरान अपनी रिवॉल्वर से 10 से 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हो गए। 34 वर्षीय आकाश राणा के सीने में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी ने कहा- मामले की जांच की जा रही है

मामले में रोहतास एसपी रोशन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया और बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी के मुताबिक इस घटना में ट्रैफिक डीएसपी का अंगरक्षक रवि कुमार भी घायल हुआ है। घटनास्थल से एक टूटी हुई एयर गन, खोखे, शराब की बोतलें और 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान