बिहार चुनाव 2025 का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल से NDA व महागठबंधन की धड़कनें तेज हैं। 50 प्रमुख सीटों के नतीजे 14 नवंबर को सत्ता तय करेंगे। अररिया में सर्वाधिक (76.26%) व नवादा में सबसे कम (57.11%) वोटिंग हुई।
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान समाप्त होते ही चुनावी माहौल की असली गर्मी अब सामने आ चुकी है। एग्जिट पोल के आंकड़े और ज़मीनी वोटिंग ट्रेंड्स ने दोनों गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन की धड़कनें बढ़ा दी हैं। राज्य की 50 प्रमुख हाई-प्रोफ़ाइल सीटों पर दिग्गज नेताओं, बाहुबलियों और महत्वपूर्ण जातीय समीकरणों की किस्मत दांव पर है, और इनका नतीजा ही तय करेगा कि 14 नवंबर को बिहार का सिंहासन किसके नाम होगा।
बिहार चुनाव 2025 में किन सीटों पर हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान
सबसे ज़्यादा (76.26%): अररिया में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ, जो सीमांचल में चुनावी समीकरणों को अत्यधिक अप्रत्याशित बना सकता है।
सबसे कम (57.11%): नवादा (हिसुआ सीट) में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। कम मतदान का रुझान अक्सर सत्ता विरोधी लहर के कमज़ोर होने या मतदाताओं की उदासीनता को दर्शाता है।
बिहार चुनाव 2025 की ये हैं 50 सबसे VIP सीट
राघोपुर (64.01%) – तेजस्वी यादव का गढ़, RJD सुप्रीमो का क्षेत्र
मोकामा (62.16%) – बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी के बीच मुकाबला
महुआ (54.88%) – नई पार्टी के साथ तेज प्रताप यादव मैदान में
धमदाहा (67%) – EBC–OBC समीकरण, क्षेत्रीय दिग्गजों का प्रभाव
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।