बिहार चुनाव में तिकोना मुकाबला तय? बिहार चुनाव में AAP अकेले लड़ेगी चुनाव, INDIA गठबंधन से किनारा

Published : Jul 03, 2025, 01:47 PM IST
arvind kejriwal

सार

Bihar Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कांग्रेस से गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए 'आप' ने गुजरात में भी जीत का दावा किया। क्या केजरीवाल की एंट्री बिहार के चुनावी समीकरण बदल देगी?

Bihar News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर और गुजरात में पार्टी के विस्तार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस से हमारा कोई गठबंधन नहीं है और 'आप' आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।

केजरीवाल ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था। अब हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है। विसावदर उपचुनाव में हम कांग्रेस से अलग लड़े और तीन गुना ज्यादा वोटों से जीते। यह जनता का सीधा संदेश है कि अब विकल्प आम आदमी पार्टी है। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस से हमारा कोई गठबंधन नहीं है, इसलिए हम विसावदर में अलग लड़े। गुजरात में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। दिल्ली में हार पर उन्होंने कहा, उतार-चढ़ाव आते रहेंगे।

पंजाब में फिर हमारी सरकार बनेगी

केजरीवाल ने कहा, गुजरात में पिछले 30 सालों से बीजेपी सत्ता में है। बीजेपी ने इस राज्य को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सूरत में आई बाढ़ मानव निर्मित है, बीजेपी के भ्रष्टाचार का नतीजा है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है। सभी वर्ग बीजेपी से नाराज हैं। फिर भी बीजेपी लगातार जीत रही है क्योंकि लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। सभी जानते हैं कि कांग्रेस उनकी जेब में है। लोग कांग्रेस पर भरोसा नहीं करते। केजरीवाल ने आगे कहा, सबसे पहले तो कांग्रेस का उम्मीदवार जीतेगा नहीं और अगर जीत भी गया तो जीतने के बाद बीजेपी में चला जाएगा। लोगों ने मन बना लिया है कि बीजेपी के जाने का समय आ गया है।

आम आदमी पार्टी आज से गुजरात जोड़ो अभियान शुरू कर रही है। चुनाव में अभी ढाई साल बाकी हैं। हम लोगों के बीच जा रहे हैं। हमें गुजरात के हर घर में 5-5 बार पहुंचना है। जो युवा भ्रष्टाचार मुक्त विकास देखना चाहते हैं, उन्हें आप से जुड़ना चाहिए। गुजरात की तरक्की के लिए युवाओं को अपनी-अपनी पार्टियां छोड़कर आप से जुड़ना चाहिए। हमारा कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है, इसलिए हमने विसावदर में अलग से चुनाव लड़ा। भारत गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था।

ओवैसी ने महागठबंधन को दिया था ऑफर

हाल ही में हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ANI से बातचीत में कहा था कि उनकी पार्टी बिहार में भी महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार है। ओवैसी ने कहा था कि AIMIM ने इस संबंध में महागठबंधन के नेताओं से संपर्क किया है। ओवैसी ने कहा था, 'हम सीमांचल और सीमांचल के बाहर भी चुनाव लड़ेंगे... अगर वे गठबंधन के लिए तैयार नहीं हैं, तो मैं हर जगह चुनाव लड़ने को तैयार हूं..'

बिहार में इस बात को लेकर भी बवाल मचा हुआ है कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का सत्यापन क्यों करवा रहा है? इसे लेकर विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। विपक्ष का कहना है कि यह गरीबों, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी समुदाय को वोट डालने से वंचित करने की साजिश है।

दिल्ली में AAP को मिली हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार AAP के लिए बड़ा झटका थी. अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े चेहरे चुनाव हार गए लेकिन अब गुजरात और पंजाब में एक-एक सीट जीतने के बाद आप फिर से खुद को एकजुट करने की कोशिश कर रही है।

यह तो तय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच बेहद करीबी और कड़ी टक्कर है। चुनाव में एक-एक वोट के लिए घमासान मचना तय है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल की एंट्री से चुनावी समीकरणों पर कोई असर पड़ता है या नहीं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र